पटना: बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल होना है. और चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है. ऐसे में जेडीयू कोटे से मंत्री महेश्वर हजारी ने दावा किया है कि विपक्षी में बड़ा टूट होगा. विपक्ष के कई नेता उनके पार्टी के संपर्क में है.
लालू प्रसाद यादव के समधी और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने साफ संकेत दिए हैं कि आरजेडी छोड़ जेडीयू में शामिल होंगे. पहले भी कई नेताओं ने इस तरह के संकेत दिये हैं. आरजेडी विधायक फराज फातमी वशिष्ठ नारायण सिंह के चूड़ा दही भोज में शामिल होकर हलचल बढ़ा दी थी. अब जेडीयू मंत्री महेश्वर हजारी ने भी खास बातचीत में दावा किया है कि विपक्ष में जल्द ही बड़ी टूट होगी. नीतीश कुमार के विकास कार्य के कारण विपक्ष में भी उनका जबरदस्त आकर्षण है. विपक्षी पार्टी के बड़ी संख्या में नेता जेडीयू के संपर्क में हैं.