पटना: बिहार के शिक्षा विभाग ने कई शिक्षा अधिकारियों को इधर से उधर (Transfer posting in Education Department ) किया है. कई जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बदल दिए गए हैं. पटना में सुनैना कुमारी को नया आरडीडीई बनाया गया है. जबकि, भोजपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रेमचंद्र को मगध प्रमंडल गया में आरडीडीई बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: क्या BJP के खिलाफ प्रचार करने जाएंगे नीतीश, या झारखंड और बंगाल की तरह खुद को रखेंगे दूर?
सीतामढ़ी के जिला शिक्षा पदाधिकारी सचिन्द्र कुमार को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना में ट्रांसफर किया गया है. वहीं, शोध एवं प्रशिक्षण उप निदेशक अहसन को भोजपुर का नया जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. वे एक फरवरी से पदभार ग्रहण करेंगे. रवि कुमार को शोध एवं प्रशिक्षण का नया उपनिदेशक बनाया गया है.
बेगूसराय के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण को पश्चिम चंपारण का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. कटिहार के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता को कटिहार का जिला शिक्षा पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. समस्तीपुर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह को सीतामढ़ी का नया जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है.
गया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह को बांका का नया जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं, नवादा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह को बक्सर का नया जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. इधर शिवहर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शर्मिला राय को बेगूसराय में जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. सिवान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीता सुमन को पटना स्थित संस्कृत शिक्षा बोर्ड में परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है.
समस्तीपुर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुमन शर्मा को कैमूर जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. शेखपुरा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विमलेश कुमार चौधरी को लखीसराय जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा समस्तीपुर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिवनाथ रजक को पूर्णिया का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. दरभंगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार देव कन्हैया को पश्चिम चंपारण बेतिया का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया गया है.
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी को फिर से इस पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है. उनकी प्रतिनियुक्ति 3 साल या सेवानिवृत्ति की तिथि तक की गई है. जबकि एलएनएमयू के प्रोफेसर डॉ एनके अग्रवाल को उच्च शिक्षा में तकनीकी सलाहकार के रूप में शिक्षा मंत्री ने प्रतिनियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें- अशोक कुमार सिंह बने पटना टाउन डीएसपी, अमित रंजन को एएसपी मुख्यालय का मिला पद
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP