बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नए सत्र से मगध महिला कॉलेज में कई नये कोर्सेज की पढ़ाई होगी शुरू - magadha women college

पटना विश्वविद्यालय अंतर्गत मगध महिला कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र से कई नए कोर्स शुरू होने की संभावना है. जिसको लेकर कॉलेज प्रशासन तैयारी कर रहा है.

मगध महिला कॉलेज
मगध महिला कॉलेज

By

Published : Feb 28, 2021, 9:40 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 12:20 PM IST

पटना:पटना विश्वविद्यालय अंतर्गत मगध महिला कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र से कई नए कोर्सेज में पढ़ाई शुरू हो सकती है. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से जिन कोर्सेज को कॉलेज में शुरू करना है, रूपरेखा तैयार की जा रही है और प्रपोजल तैयार कर विश्वविद्यालय को भेजने की तैयारी चल रही है. हाल ही में सरकार की तरफ से मगध महिला कॉलेज को 6 बड़े कमरे और दो बड़े हॉल का फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर उपलब्ध कराया गया है.

ये भी पढ़ें- पटना विवि में अब विदेशी छात्र भी करा सकते हैं एडमिशन, नामांकन की प्रक्रिया को सरल बनाने में जुटा प्रबंधन

शुरू होगा सोशियोलॉजी का कोर्स
मगध महिला कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. शशि शर्मा ने बताया कि कॉलेज के पास कुछ जगह उपलब्ध है. पीजी में सोशियोलॉजी का कोर्स पहले जो चलता था, वह बंद हो गया था. उसे अब फिर से शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही महाविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट के ज्योग्राफी कोर्स की पढ़ाई शुरू करने को लेकर विश्वविद्यालय को प्रपोजल भेजा जा चुका है.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- पहचान खोता जा रहा 'पूर्व का ऑक्सफोर्ड', गिरता शैक्षणिक स्तर चिंताजनक

हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई होने की संभावना
प्राचार्य डॉ. शशि शर्मा ने कहा कि इसके साथ ही कॉलेज में हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में पीजी की पढ़ाई शुरू हो इसके लिए भी वह प्रयास करेंगी. कॉलेज में साइंस में बॉटनी और फिजिक्स की पढ़ाई शुरू हो इसके लिए भी वह प्रयास करेंगी. मगर इसके पहले वह कॉलेज में जगह देखेंगी कि क्या इसकी पढ़ाई शुरू करने के लिए उनके पास स्पेस है या नहीं. क्योंकि साइंस के इन विषयों के लिए लैबोरेट्री की आवश्यकता होती है.

Last Updated : Feb 28, 2021, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details