पटना:आमतौर पर एक फैमिली में दो से तीन डॉक्टर, किसी फैमिली में तीन-चार इंजीनियर या फिर किसी फैमिली में वकील की संख्या ज्यादा होती है. ऐसी फैमिली को लोग डॉक्टरों की फैमिली, इंजीनियर की फैमिली या फिर वकील की फैमिली की कहते हैं, लेकिन राजधानी पटना में एक ऐसी भी फैमिली है, जिसे सीए फैमिली के नाम से जाना जाता है. जी हां पटना में एक ऐसी फैमिली है जिसमें एक दो नहीं बल्कि 10 से भी ज्यादा चार्टर्ड एकाउंटेंट(CA) हैं.
1970 में पहली बार पिता बने थे सीएः दरअसल राजधानी पटना के भट्टाचार्य रोड स्थित अभिजीत वैद्य की फैमिली खुद अभिजीत वैद्य के साथ उनकी पत्नी तो सीए हैं हीं उनके कई भतीजे और भतीजी, भांजा और भांजी भी सीए हैं और यह सब देश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अभिजीत बताते हैं कि उनके परिवार में सबसे पहले सीए उनके पिता नगराज वैध थे. 1970 में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद उन्होंने राजधानी पटना में अपनी सेवाएं देनी शुरू की और उसी वक्त उन्होंने राज्य के सबसे पुराने सीए फॉर्म में से एक एनआर फॉर्म की शुरुआत की.
"सीए के प्रति रुझान की देन मेरे पिताजी ही थे. अपने पिताजी को ही देखकर हमने भी सीएम बनने के लिए सोचा और मेहनत की और मै सीए बना. आज मेरे परिवार में मेरी भतीजी सीए उपासना जैन, सीए अमन जैन, भतीजा यश शेखानी, भतीजी श्रुति जैन और भतीजे की पत्नी सीए रवीना छाजेर हैं. यह सभी लोग देश के अलग-अलग प्रतिष्ठित फार्म में अलग-अलग शहरों में अपनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं"-अभिजीत वैद्य, सीए