बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधान परिषद की 8 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में दांव पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा

चार प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर है. 2020 में होने वाले चुनाव के लिए 1 अक्टूबर 2019 से नई सूची बनाने की तैयारी भी शुरू हो जाएगी और नए मतदाता इसमें अपना नाम दर्ज करा सकेंगे.

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 4, 2019, 3:16 PM IST

पटना:बिहार विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की 8 सीटों के चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. 2020 में 8 सीटों पर होने वाले चुनाव में चार सीटें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की हैं. इन सीटों में पटना, दरभंगा, कोसी, तिरहुत शामिल हैं. वहीं, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 4 सीटें पटना, दरभंगा, तिरहुत और सारण के लिए चुनाव होना है.

इन सीटों पर कई नेताओं के भाग्य का फैसला भी होगा. जिसमें मंत्री नीरज कुमार, बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव , सीपीआई नेता केदार पांडे, वहीं जदयू नेता दिलीप चौधरी शामिल हैं. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, रालोसपा से जदयू में शामिल होने वाले संजीव श्याम पर भी नजर होगी.

पटना से ईटीवी भारत के लिए संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट

मतदाताओं को जोड़ने का काम जारी
विधान परिषद की 2020 में होने वाले चुनाव के लिए 1 अक्टूबर 2019 से नई सूची बनाने की तैयारी भी शुरू हो जाएगी और नए मतदाता इसमें अपना नाम दर्ज करा सकेंगे. नए मतदाता 6 नवंबर 2019 तक अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं. 23 नवंबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन हो जाएगा और इसके बाद 30 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.

मंत्री बनने के बाद मैदन में डटे हैं नीरज कुमार
बीजेपी-जदयू के साथ विपक्षी आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दल की ओर से भी उम्मीदवार उतारे जाएंगे. वहीं बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव का कहना है कि विपक्ष चुनौती देने की स्थिति में आज नहीं है. वहीं, चुनाव को लेकर नीरज कुमार मंत्री बनने के बाद भी लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं.

नेताओं ने फिल्डिंग जमानी शुरू कर दी है
नवल किशोर यादव ने शिक्षकों के बीच अपना अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, कांग्रेस से जदयू में आने वाले दिलीप चौधरी भी अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं. सीपीआई के केदार पांडे पर भी नजर रहेगी. ऐसे चुनाव में अभी समय है और मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद प्रचार में भी तेजी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details