पटना:रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव युवा डॉ. हरेन्द्र सिंह तोमर, समाजसेवी रामसकल सिंह भोजपुरिया, वीरमणि सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, निश्चल आनन्द, पवन कुमार सिंह, पिन्टु उपाध्याय सहित भोजपुर के विभिन्न विधानसभाक्षेत्रों के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ताओं ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की.
यह भी पढ़ें: आत्मनिर्भरता की मिसालः कभी थे फैक्ट्री में टेक्नीशियन, आज हैं फैक्ट्री मालिक
जेडीयू में शामिल होने के बाद नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि आज बिहार में जेडीयू का कोई विकल्प नहीं है. पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. नवीन कुमार आर्य ने नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
'पार्टी के लिए शुभ संकेत'
पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने नेताओं का स्वागत करते हुये कहा कि आज समाज के हर तबके के जागरूक लोग जनता दल (यू0) से लगातार जुड़ रहे हैं. भोजपुर जिला से नेताओं एवं समाजसेवकों का दल से जुड़ना पार्टी के लिए शुभ संकेत है.
उक्त अवसर पर पार्टी के भोजपुर के जेडीयू जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष श्री दुर्गा पटेल, भीम पटेल एवं मुकुल सिंह सहित पार्टी के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.