नई दिल्ली/पटना:देश के पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का आज निधन हो गया. उनके निधन से पूरे राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर की दौड़ गई है. गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर शोक जताया है.
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूर्व वित्त मंत्री के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है.
वहीं, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट के जरिए कहा कि अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि देश ने आज एक प्रखर एवं कुशल नेता को खो दिया है. इस रिक्तता को कभी भरा नहीं जा सकता है. उनके साथ कई यादें जुड़ी हुई है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. दुख की इस घड़ी में परिवारजनों को संबल प्रदान करे.