पटना: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को 66 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से पूरे बिहार में शोक की लहर है. तमाम पार्टियों के नेताओं ने इस पर गहरा दुख जताया है. रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
राष्ट्र को बड़ी क्षति- JDU
अरुण जेटली के निधन पर जेडीयू ने भी शोक जताया है. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि अरुण जेटली के निधन से राष्ट्र को बड़ी क्षति हुई है और बिहार से उनका गहरा रिश्ता था. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली जेपी आंदोलन के दौरान जेपी से भी जुड़े थे और बाद में कई कार्यक्रमों में वह बिहार आया करते थे, इसलिए उनका बिहार से भी गहरा नाता रहा है.
जेडीयू और एलजेपी ने भी व्यक्त किया दुख LJP ने जताया शोक
वैशाली से एलजेपी सांसद वीणा देवी ने भी दुख जताते हुए कहा कि हमलोगों ने अरुण जेटली के रूप में बड़ा नेता खोया है. इसकी भरपाई नहीं हो सकती है. वे जहां भी रहते थे हमेशा जनहित के कार्य करते थे और कार्यकर्ताओं के लिए वो सहज थे.
प्रखर वक्ता थे जेटली- RJD
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर आरजेडी ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आरजेडी परिवार उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है. उन्होंने कहा कि राजनीति में अरुण जेटली का कद बहुत बड़ा था, वह प्रखर वक्ता थे. उन्होंने राजनीति में अलग पहचान बनाई थी और उनका जाना देश की एक बड़ी राजनीति के लिए क्षति है.
आरजेडी और आरएलएसपी ने जताया दुख पूरा देश मर्माहत- RLSP
उपेंद्र कुशवाहा ने भी पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली के निधन से भारत की राजनीति को बहुत बड़ा झटका लगा है. जेटली ने मंत्री रहते हुए देश के विकास में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है.