बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नगर निगम के स्थायी समिति के बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, बढ़ाए जाएंगे सफाईकर्मी

पटना नगर निगम की स्थाई समिति की 45वीं साधारण बैठक शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में हुई. जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. 500 की आबादी पर हर वार्ड में एक सफाईकर्मी की नियुक्ती की जाएगी.

पटना नगर निगम
पटना नगर निगम

By

Published : Dec 11, 2020, 8:54 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:21 PM IST

पटना:नगर निगम की स्थाई समिति की 45वीं साधारण बैठक शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में हुई. जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. 500 की आबादी पर हर वार्ड में एक सफाईकर्मी की नियुक्ती की जाएगी. सफाई कर्मी 2011 के जनगणना के आधार पर नियुक्त किए जाएंगे.

नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि पटना के कई वार्डों में सफाई कर्मचारियों की कमी है, निश्चित तौर पर सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी. बैठक में निगम कर्मचारियों के एसीपी को लेकर भी निर्णय लिए गए. साथ ही हरित क्षेत्र बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

पटना नगर निगम
पटना के नगर निगम के स्लम क्षेत्र जल्द होंगे ओडीएफनगर आयुक्त ने कहा कि निश्चित तौर पर शहर की साफ-सफाई अच्छे तरीके से हो, इसको लेकर रोड स्वीपिंग मशीन के निविदा की तिथि बढ़ा दी गयी है. आवारा पशुओं के बंध्याकरण के लिए नगर निगम ने जगह का भी व्यवस्था कर ली है. वहीं नगर निगम क्षेत्र में स्लम क्षेत्र को ओडीएफ करने के संबंध में भी चर्चा की गईं. कुल मिलाकर स्थायी समिति की बैठक में नगर निगम के तरफ से 21 एजेंडे पर निर्णय लिए गए.
Last Updated : Dec 15, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details