पटनाःजदयू (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में आज 4 बजे से शुरू होगी. बैठक की पूरी तैयारी हो गई है. बैठक के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भी पहले से दिल्ली में हैं. बिहार के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) भी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. बिहार से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कई सदस्य दिल्ली पहुंच चुके हैं. कुछ लोग आज पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें- कौन होगा JDU का राष्ट्रीय अध्यक्ष? नीतीश के लिए मुश्किल घड़ी
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन विस्तार पर विचार होगा. साथ ही पांच राज्यों में होने वाले चुनाव पर भी चर्चा होगी. उत्तर प्रदेश में पार्टी अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करने वाली है. इसको लेकर फैसला होगा. बैठक में जदयू को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही है.
क्योंकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह केंद्र में मंत्री बन चुके हैं. नीतीश कुमार ने एक नेता एक पद की बात कही थी. उसी हिसाब से आरसीपी सिंह पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने का दबाव है. पिछले दिनों आरसीपी सिंह ने मजबूत साथी मिलने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ने की बात भी कही थी. ऐसे में चर्चा है कि आरसीपी सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं.
राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर कई नाम चर्चा में है. जदयू सांसद ललन सिंह का नाम एक बार फिर से चर्चा में है. ललन सिंह के नाम की चर्चा केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू की तरफ से बनने वाले मंत्री में भी थी. लेकिन ललन सिंह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए. अब राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर उनके नाम की चर्चा हो रही है.
दौर में उपेंद्र कुशवाहा का नाम भी है. चर्चा इसकी भी हो रही है कि नीतीश कुमार खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेवारी फिर से संभाल सकते हैं. या फिर आरसीपी सिंह को ही अभी बनाए रख सकते हैं. ऐसे यह सब कयासों में है.
यह भी पढ़ें- नए अध्यक्ष को लेकर बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'JDU में नहीं है अभी कोई वैकेंसी'
नीतीश कुमार हमेशा चौकानेवाले फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं. पहले भी कई चौंकाने वाले फैसले ले चुके हैं. जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला सबसे बड़ा उदाहरण है. हाल ही में उमेश कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला भी चौकाने वाला था. कई नामों की चर्चा हो रही थी. लेकिन मीटिंग के दौरान ही उमेश कुशवाहा को बुलाकर प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दे दी गई.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जदयू के खराब परफॉर्मेंस के बाद नीतीश कुमार ने लव-कुश समीकरण को फिर से साधने की कोशिश की है. उपेंद्र कुशवाहा को इसी मकसद से जदयू में शामिल भी कराया है. उपेंद्र कुशवाहा के नाम की चर्चा भी खूब हो रही है. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष भी कुशवाहा को ही बनाया गया है.
ऐसे में कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनाए जाएं, इसकी संभावना कम लग रही है. नीतीश कुमार पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले किसी नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी भी दे सकते हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी के संगठन के साथ पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी.
नीतीश कुमार की कोशिश रहेगी कि बीजेपी के साथ जदयू का यूपी में गठबंधन हो जाए. जदयू का बीजेपी के साथ बिहार के बाहर केवल दिल्ली में अब तक विधानसभा चुनाव में गठबंधन हुआ है. दिल्ली में बीजेपी ने 2 सीट दिए थे. जदयू बंगाल में भी बीजेपी के साथ गठबंधन करना चाहती थी लेकिन बीजेपी ने तवज्जो नहीं दिया और यूपी में भी बीजेपी तवज्जो नहीं दे रही है. जदयू ने यूपी में 200 सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. नीतीश मॉडल के सहारे जदयू यूपी में उतरेगी.
यह भी पढ़ें- 31 जुलाई को दिल्ली में होगी जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, कई विषयों पर होगी चर्चा
बता दें कि जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 75 सदस्य हैं. सांसद, लोकसभा, राज्यसभा आमंत्रित सदस्य 20 हैं. सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और सभी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बैठक में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे हैं.
जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इससे पहले 27 दिसंबर को पटना में हुई थी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देरी हुई है. लेकिन बिहार के सभी दलों की नजर इस बैठक पर है. सहयोगी बीजेपी और प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी की भी है कि जदयू में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद किसे दिया जाता है.
यह भी पढ़ें- JDU में RCP की जगह कौन बनेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष? राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर नजर