बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना की मस्जिद गली में लगी भीषण आग, 25 लाख का हुआ नुकसान - social issue

राजधानी में गरीबों के 15 आशियानों में आग लग गई. इस आगजनी में 25 लाख का समान जलकर राख हो गया. वहीं, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

पटना में लगी आग

By

Published : Mar 16, 2019, 10:28 PM IST

पटना: राजधानी के दीघा थाना क्षेत्र की मस्जिद गली में लगी भीषण आग में दर्जनों आशियाने जलकर राख हो गए. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है.

मौके पर मौजूद लोगों ने लाखों के नुकसान की बात बताते हुए आग लगने का कारण विद्युत विभाग की लापरवाही बताया है. लोगों का कहना है कि मस्जिद गली में दर्जनों झोपड़ियां हैं, इनके ऊपर से बिजली के तार गुजरते हैं. लिखित आवेदन के बाद भी विभाग ने तारों को नहीं हटाया. लिहाजा, शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गई.

रोते-बिलखते पीड़ित

एक झोपड़ी में लगी आग से वहां रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. देखते ही देखते विस्फोट से लगी आग ने 15 झोपड़ियों को अपने चपेट में ले लिया. वहीं, झोपड़ी में रह रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. स्थानीय मुखिया का कहना है कि इस आगजनी में 25 लाख का नुकसान होने का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details