पटना: राजधानी के दीघा थाना क्षेत्र की मस्जिद गली में लगी भीषण आग में दर्जनों आशियाने जलकर राख हो गए. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है.
पटना की मस्जिद गली में लगी भीषण आग, 25 लाख का हुआ नुकसान
राजधानी में गरीबों के 15 आशियानों में आग लग गई. इस आगजनी में 25 लाख का समान जलकर राख हो गया. वहीं, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
मौके पर मौजूद लोगों ने लाखों के नुकसान की बात बताते हुए आग लगने का कारण विद्युत विभाग की लापरवाही बताया है. लोगों का कहना है कि मस्जिद गली में दर्जनों झोपड़ियां हैं, इनके ऊपर से बिजली के तार गुजरते हैं. लिखित आवेदन के बाद भी विभाग ने तारों को नहीं हटाया. लिहाजा, शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गई.
एक झोपड़ी में लगी आग से वहां रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. देखते ही देखते विस्फोट से लगी आग ने 15 झोपड़ियों को अपने चपेट में ले लिया. वहीं, झोपड़ी में रह रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. स्थानीय मुखिया का कहना है कि इस आगजनी में 25 लाख का नुकसान होने का अनुमान है.