बिहार में विदेशी नागरिक गिरफ्तार पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार इस वर्ष बिहार से 16 विदेशी नागरिक गिरफ्तार (16 Foreign Nationals Arrested from Bihar) हुए हैं. इनमें विभिन्न राष्ट्रों से लोग शामिल हैं. गिरफ्तार लोगों में उज्बेकिस्तान, रूस , तंजानिया, चीन, अजरबैजान, नाइजीरिया, पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेशी नागरिक मौजूद हैं. इन सभी विदेशी नागरिकों को विभिन्न अपराधों में संलिप्तता के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें-1.5 करोड़ की चरस के साथ 3 रशियन गिरफ्तार, भारत-नेपाल बॉर्डर पर इमिग्रेशन टीम ने पकड़ा
बिहार से गिरफ्तार विदेशी नागरिक:राज्य से गिरफ्तार 16 विदेशी नागरिकों में से 7 नागरिकों पर जांच के बाद आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. वहीं अन्य पर पुलिस की जांच जारी है. यह सभी 16 विदेशी नागरिक अभी न्यायिक हिरासत में बंद है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार उज्बेकिस्तान के पांच विदेशी नागरिक, रूस के तीन, तंजानिया के दो, चीन के दो, अजरबैजान का एक, नजरिया का एक, पाकिस्तान का एक और अमेरिका का एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.
एनडीपीसी एक्ट के तहत गिरफ्ताकर: बता दें कि जिन 16 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से दो के पास से अवैध दस्तावेज बरामद किया गया था. एनडीपीसी एक्ट के तहत और अवैध दस्तावेज के साथ तीन विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया था. वहीं 11 विदेशी नागरिकों को भारत-नेपाल सीमा से अवैध प्रवेश के दौरान गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें-कर्ज चुकाने के लिए किया दोस्त का अपहरण, मांगी 20 लाख की फिरौती