पटना:बिहार में हवाई यात्रा पर ठंड और कोहरे के साथ-साथ कोरोना संक्रमण का भी असर दिख रहा है. यात्रियों की कमी के कारण पटना एयरपोर्टपर कई उड़ानें रद्द (Flights Canceled at Patna Airport) किए जा रहे हैं. कल भी पटना एयरपोर्ट पर आने वाले 6 जोड़ी विमानों को रद्द किया गया था और आज भी अभी तक के शेड्यूल के अनुसार, पुणे और दिल्ली जाने वाली 4 जोड़ी विमान रद्द किए गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर अन्य शहर को जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार कम हो रही है.
ये भी पढ़ें : Bihar Weather Update: कंपकंपाने वाली असली सर्दी अब शुरू हुई.. बारिश के साथ और बढ़ेगी कनकनी
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, कल भी पटना एयरपोर्ट से अन्य शहरों को जाने वाले यात्री की संख्या 2000 से कम थी. वहीं, आज भी जो टिकट बुकिंग हुई है, उसमें अभी तक मात्र 2136 लोगों ने ही अन्य शहरों को जाने वाले विमानों का टिकट बुक करवाया है. दूसरी तरफ देखें तो पटना एयरपोर्ट पर अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं है. कल भी 4500 से ज्यादा यात्री पटना एयरपोर्ट आए हैं.
लेकिन, जिस तरह आने वाले यात्रियों में भारी कमी देखी जा रही है, यही कारण है कि कई शहरों से आने वाले और जाने वाले विमानों को रद्द किया जा रहा है. पटना एयरपोर्ट से महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही है. यही कारण है कि महाराष्ट्र से आने वाले और जाने वाले विमान को लगातार रद्द किया जा रहा है. दिल्ली जाने वाले 2 जोड़ी विमान पुणे जाने वाले 1 जोड़ी विमान और मुम्बई जाने वाले 1 जोड़ी विमानों को रद्द किया गया है. जिस तरह के हालात एयरपोर्ट पर दिख रहा है, इससे लगता है कि अभी भी लोग कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनावश्यक यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं.