पटनाःलाखों दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले निरहुआ (Dinesh Lal Yadav brother Pravesh Lal Yadav) यानी दिनेश लाल यादवके छोटे भाई प्रवेश लाल यादव का डंका भी भोजपुरी इंडस्ट्री में बजने वाला है. बड़े भाई के नक्शे कदम पर चलते हुए छोटे भाई ने 2013 में एक्टिंग को अपना कैरियर बनाया था. अब 10 साल बाद 2023 में प्रवेश लाल यादव की लगातार 6 फिल्में रिलीज होने वाली हैं. उनकी लिस्ट में ढेरों मूवीज हैं, जो अगले साल रिलीज की जाएंगी और इसका जलवा पर्दे पर देखने को जरूर मिलेगा. अब तो लोग ये भी कहने लगे कि प्रवेश लाल कहीं खेसारी और पवन जैसे स्टार के लिए मुश्किल ना खड़ी दें.
ये भी पढ़ेंःक्यों तानी आम्रपाली ने निरहुआ पर गन, जानिए क्या है माजरा
फिल्मों का ट्रेलर पहले ही रिलीजःअगले साल 2023 में रिलीज होने वाली फिल्मों का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. जिसे दर्शक अच्छा खासा रिस्पांस दे रहे हैं. ऐसे में सवाल ये है कि क्या वो अगले साल पहले पायदान पर खड़े दिखेंगे? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पवन सिंह की अपकमिंग फिल्मों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है और उनके हाथ से निर्माता अभय सिन्हा के लंदन वाले प्रोजेक्ट्स छिन गए. साल 2022 में भी उनकी कोई खास फिल्में नहीं रिलीज हुई हैं. एकाध जो रिलीज हुई हैं, उन्हें खास रिस्पांस नहीं मिला है. वहीं, खेसारी की बात की जाए तो वो अभय सिन्हा के लंदन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. उनकी आने वाली कई फिल्में हैं. इसमें ‘राउडी इंस्पेक्टर’ और ‘संघर्ष 2’ जैसी मूवीज हैं. ऐसे में देखना ये होगा कि प्रवेश लाल भोजपुरी के स्टार्स को टक्कर दे पाते हैं या नहीं. प्रवेश लाल यादव की आने वाली फिल्मों में ‘यूपी-61लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर’ , ‘साजन’ , ‘इज्जतघर’, ‘गैंगस्टर इन बिहार’ भगवान हाजिर हो, चाचू की दुल्हनियां, बनारसी बाबू शामिल है.
दिनेश लाल यादव के साथ भाई प्रवेश लाल यादव एक्ट्रेस नीलम गिरी के साथ आएंगे नजरः प्रवेश लाल यादव ने इस साल 2022 में अपनी जोड़ी एक्ट्रेस नीलम गिरी के साथ बनाई थी. दोनों ने साथ में कई म्यूजिक वीडियो में काम किया, जिस पर ऑडियंस ने भरपूर प्यार लुटाया है. इनकी साथ में कई फिल्में भी आने वाली हैं. इसमें से एक फिल्म ‘यूपी-61लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर’ है, जिसका धमाकेदार ट्रेलर वीडियो भी जारी किया जा चुका है. प्रवेश लाल यादव की आने वाली फिल्मों में पहली फिल्म ‘साजन’ है. इसमें उनकी और आम्रपाली दुबे की जोड़ी पहली बार देखने के लिए मिलने वाली है. इसका ट्रेलर वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आया है और इसके कई गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं ऐसे में फैंस को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है.
सामाजिक मुद्दे पर आधारित भी हैं फिल्मेंः वहीं सामाजिक मुद्दे पर आधारित उनकी फिल्म ‘इज्जतघर’ भी आने वाली है. इसमें उनके साथ लीड रोल नीलम गिरी ने प्ले किया है. इसका बेहतरीन ट्रेलर वीडियो जारी किया जा चुका है. प्रवेश लाल यादव की फिल्म ‘चाचू की दु्ल्हनिया’ भी अगले साल रिलीज होने के शेड्यूल में है. इसकी शूटिंग भी इसी साल 2022 में ही शुरू हुई थी. इसके अलावा रानी चटर्जी स्टारर फिल्म ‘गैंगस्टर इन बिहार’ की शूटिंग भी इस साल 2022 में रिलीज की गई है और इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. इसके जरिए प्रवेश लाल रानी के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे. वहीं, प्रवेश लाल परिवार पर आधारित फिल्म भी लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम ‘घर परिवार’ है. इसमें उनके अपोजिट नीलम गिरी नजर आएंगी.