पटना:राजधानी पटना मेंइस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में 13.18 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए और परीक्षा प्रदेश के 1464 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. इस पूरे परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में कुल 361 छात्र निष्कासित किए गए जिसमें समस्तीपुर में सर्वाधिक 60 परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े जाने पर निष्कासित किए गए. विभिन्न जिला और निष्कासित छात्रों की संख्या में- पटना 5, नालंदा 29, भोजपुर 14, गया 1, नवादा 36, औरंगाबाद 9, अरवल 17, पश्चिम चंपारण 2, सहारन 26 वहीं सुपौल में 7 थी.
ये भी पढ़ें-BSEB Inter Exam 2023 : परीक्षा हॉल में 500 लड़कियों के बीच बैठा छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा, पहुंच गया अस्पताल
कई परीक्षार्थी हुए निष्कासित :निष्कासित छात्रों में मधेपुरा में 16, भागलपुर 30, खगड़िया 5, बक्सर 1, रोहतास 1, कैमूर 5, सीतामढ़ी 22, वैशाली 21, पूर्वी चंपारण 1, सिवान 8, गोपालगंज 17, दरभंगा 2, मधुबनी 5, समस्तीपुर 60, सहरसा 13, बेगूसराय 6, शेखपुरा 2 थी. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले मुन्ना भाई की 40 की संख्या में पकड़े गए. जिसमें नालंदा जिले में सर्वाधिक 24 मुन्नाभाई पकड़े गए. विभिन्न जिलों में दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए परीक्षार्थियों में नालंदा में 24 पकड़े गए. विभिन्न जिलों में दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए परीक्षार्थियों में भोजपुर- 1, गया 1, नवादा 1, सुपौल 6, जहानाबाद 1, मधुबनी 3, सहरसा में 3 थी.
1464 परीक्षा केंद्र बनाए गएः इंटरमीडिएट परीक्षा (Inter Exam 2023) के लिए पूरे राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 13 लाख 18227 विद्यार्थी, जिसमें 636432 छात्राएं एवं 682795 छात्र सम्मिलित होंगे. पहली बार बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को यूनिक आईडी दिया गया है. यह निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दौरान एक बेंच पर सिर्फ दो परीक्षार्थी को बैठना है.