बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में आसमानी आफत, 24 घंटे के अंदर वज्रपात से 4 की मौत - कैमूर में वज्रपात से मौत

बिहार में आसमानी आफत का कहर जारी है. जमुई, कैमूर और बक्सर में वज्रपात के चलते कुल 4 लोगों की झुलसकर (Many Died due to lightning in bihar) मौत हुई है. मौसम विभाग लगातार चेतावनी जारी कर रहा फिर भी आसमानी आफत की चपेट में ग्रामीण आ रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Many Died due to lightning in bihar
Many Died due to lightning in bihar

By

Published : Jul 28, 2022, 6:07 PM IST

पटना: बिहार में आकाशीय बिजली का तांडव जारी है. वज्रपात (lightning in Bihar) से लगातार मौत की खबरें आ रहीं हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार के जमुई (01), कैमूर (02) और बक्सर (01) से 4 लोगों की मौत हो गई. प्रशासनिक अफसर वज्रपता से नुकसान का आंकलन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में लाश के पैर में बांधी रस्सी, जानवरों की तरह घसीटा.. देखें VIDEO

जमुई में वज्रपात से मौत: जमुई में चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के अखाने गांव में एक किशोर पर वज्रपात हुआ. उसकी तत्काल ही मौत हो गई. युवक की पहचान चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के अखाने गांव निवासी प्रफुल्ल राय के 18 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में की गई है. इसके पहले भी बुधवार की शाम चकाई थाना क्षेत्र के 2 गांव में वज्रपात की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

कैमूर में वज्रपात से मौत: कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र में अलग-अलग गाँवों में आकाशीय बिजली से एक महिला सहित दो की मौत हो गई. वहीं दो लोग झुलस गए. जिले में चार दिनों के अंदर 11 मौतें आकाशीय बिजली गिरने से हुई है. आपको बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से पिछले 5 दिनों से पूरे बिहार में ठानका और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

बक्सर में वज्रपात से मौत: बक्सरजिले के राजपुर थाना अंतर्गत पुरैनी कला गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक विनय कुमार सिंह उर्फ छोटू अपने खेत से लौट रहा था तभी वो आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि युवक पटना रहकर पढ़ाई करता था. इधर गांव आया था तो खेतीबाड़ी में पिता की मदद करता था. युवक की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: बिहार के मौसम विभाग ने फिर सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुधबनी जिले के कुछ भागों में मध्यम मेघ गर्जन के साथ वज्रपात वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की इस चेतावनी को नजरअंदाज बिल्कुल न करें. ऐसे में अगले 2 से तीन घंटे के लिए इन इलाके के लोग पक्के मकानों की शरण ले लें.

चार लाख रुपए मुआवजे देने का प्रावधान: आपको बता दें कि आकाशीय बिजली से मौत के मामले में राज्य सरकार द्वारा आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है. बहरहाल मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह ही बिहार के 20 जिलों को अलर्ट किया था. जिसमें बताया गया था कि 10-12 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. जबकि, 8 से 10 जिलों में हल्की बारिश होगी. मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट करने के बाद भी कैमूर में चार लोगों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details