पटना सिटीःपटना जिले के आलमगंज थाने की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान तेज कर दिया है. अभियान के दौरान 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Many Criminals Arrested In Patna) है. इन आरोपियों की गिरफ्तारी गेसिंग, उत्पाद अधिनियम और प्रेम प्रसंग के मामले में की गई है. सभी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- कटिहार में लूटकांड गिरोह का पर्दाफाश, NH-31 पर लूटपाट करने वाले लाइनर समेत 2 गिरफ्तार
बड़ी पटनदेवी मन्दिर के पास गेसिंग का कारोबारः आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित बड़ी पटनदेवी मन्दिर के पास गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से चल रहे गेसिंग के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. आलमगंज थानाप्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि अवैध रूप से गेसिंग खेलाने बाले मुख्य आरोपी संतोष उर्फ कलम्पु मौके से फरार हो है. पुलिस कलम्पु की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.