पटना: बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार पर काबू पाने के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं. बावजूद इसके सरकार नेशादी समारोह को लेकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कुछ छूट दी है, लेकिन ज्यादातर लोग इसका फायदा उठा रहे हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को संक्रमण की जरा भी परवाह नहीं है.
ये भी पढ़ें-अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं CM नीतीश, मेदांता हॉस्पिटल का लिया जायजा
13 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
जिले के बेलछी प्रखंड के मनकौरा गांव में शादी समारोह में शामिल होने वाले कई लोग एक के बाद एक बीमार हो रहे हैं. स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फूल गए. सभी की कोविड-19 की जांच कराई गई. इस दौरान 13 पुरुषों और महिलाओं सहित कई बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.