पटना:बिहार प्रदेशकांग्रेस अध्यक्ष (Bihar Congress President) मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) और कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा मंगलवार को दिल्ली रवाना हुए हैं. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक (Congress MLA) और विधान पार्षद, राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलेंगे.
ये भी पढ़ें-भक्त चरण दास का बड़ा बयान, बिहार कांग्रेस में जल्द होगा व्यापक फेरबदल
प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में टूट से किया इंकार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) में टूट से साफ-साफ इंकार किया और कहा कि जदयू के लोग जिस तरह के बयान बाजी कर रहे हैं वह गलत है. पहले से ही परंपरा रही है कि जीते हुए विधायक राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलते थे. लेकिन कोविड-19 में नहीं मिल पाए थे. इस बार हम लोग जा रहे हैं, और कोई बात नहीं है.
'लालू यादव ने जिस तरह से युवाओं के रोजगार को लेकर जो बातें कही है, निश्चित तौर पर अगर विपक्ष इसको लेकर आंदोलन करता है तो हम लोग विपक्ष के साथ हैं. यानी कुल मिलाकर जो वर्तमान सरकार है वह जो-जो वायदे की है. उसे अगर पूरा नहीं करती है तो विपक्ष बिहार में जोरदार आंदोलन भी करेगा.' -मदन मोहन झा, कांग्रेस अध्यक्ष, बिहार
ये भी पढ़ें-राजेश राम बन सकते हैं बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष, प्रभारी ने आलाकमान को सुझाया नाम
भक्त चरण दास ने दिए थे बदलाव के संकेत
बता दें कि हाल ही में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने प्रदेश कांग्रेस में बदलाव के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि संगठन को मजबूत करने के लिए जल्द ही बड़े स्तर पर फेरबदल किया जाएगा. बिहार कांग्रेस की कमेटियों का गठन नहीं हुआ है. ऐसे में जल्द ही इसका गठन किया जाएगा. प्रदेश के सीनियर नेताओं की कांग्रेस आलाकमान के साथ दिल्ली में जल्द बैठक होगी. इस बैठक में इस बात पर मंथन होगा कि कांग्रेस के संगठन को बिहार में धारदार कैसे बनाया जाए? कांग्रेस को शक्तिशाली कैसे बनाया जाए?