पटना:बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है. चुनाव को लेकर नेता लगातार दल बदल रहे हैं. जेडीयू कार्यालय में शनिवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश त्यागी, प्रदेश सचिव राजेश राम सहित दर्जनों बसपा नेताओं ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान जदयू के मंत्री महेश्वर हजारी, रमेश ऋषि देव और संतोष निराला मौजूद रहे.
JDU कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन, दर्जनों बसपा नेता जेडीयू में हुए शामिल - राजेश राम
शनिवार को बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश त्यागी, प्रदेश सचिव राजेश राम सहित दर्जनों बसपा नेता जेडीयू में शामिल हो गए. इस दौरान उद्योग मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता हमारे पार्टी में सम्मिलित हुए हैं. उनका हम स्वागत करते हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उद्योग मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्य से प्रभावित होकर ही गरीब, पिछड़े, दलितों के नेता लगातार हमारे पार्टी में आ रहे हैं. आज बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता हमारे पार्टी में सम्मिलित हुए हैं. उनका हम स्वागत करते हैं. साथ ही उम्मीद करते हैं कि इनके आने से हमारी पार्टी मजबूत होगी और यह सरकार के विकास कार्य में सहयोग करेंगे.
'दलितों-पिछड़ों के लिए सीएम नीतीश ने किया कार्य'
वहीं, बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके राजेश त्यागी ने कहा कि दलितों पिछड़ों और गरीबों के लिए जिस तरह का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. उसी से प्रभावित होकर हम जनता दल यूनाइटेड पार्टी में आए हैं. उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से किए जा रहे दलितों-गरीबो के कार्य को आगे बढ़ाएंगे.