बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD का दावा- जल्द ही BJP और JDU के कई बड़े चेहरे RJD में होंगे शामिल - आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह तो जेडीयू को सोचना चाहिए कि वह कैसे-कैसे लोगों को अपने यहां जगह दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जरा यह भी सोच लें कि हमने जेडीयू के कितने बड़े नेता को अपने यहां शामिल किया है.

पटना
पटना

By

Published : Aug 19, 2020, 6:57 PM IST

पटना:आरजेडी के तीन और विधायक पाला बदल रहे हैं. इनमें से 2 विधायक पहले से ही आरजेडी से अलग हो चुके हैं, लेकिन एक नया नाम और सामने आया है, जो पालीगंज विधायक जयवर्धन यादव का है. जयवर्धन यादव गुरुवार को चंद्रिका राय और फराज फातमी के साथ जेडीयू में शामिल होंगे. इस पर आरजेडी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमने उनका बड़ा चेहरा अपने यहां शामिल किया है. अभी आगे-आगे देखिए और कितने बड़े-बड़े नाम आरजेडी से जुड़ते हैं.

'जल्द आरजेडी में शामिल होंगे बीजेपी और जेडीयू के कई बड़े चेहरे'
आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह तो जेडीयू को सोचना चाहिए कि वह कैसे-कैसे लोगों को अपने यहां जगह दे रहे हैं. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जरा यह भी सोच लें कि हमने जेडीयू के कितने बड़े नेता को अपने यहां शामिल किया है. श्याम रजक का जिक्र करते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा की अभी आगे-आगे देखिए होता है क्या? राजद नेता ने दावा किया कि बहुत जल्द बीजेपी और जेडीयू के कई बड़े चेहरे आरजेडी में शामिल होंगे. यह इतने बड़े चेहरे होंगे कि इनका नाम सुनकर एनडीए के नेता भी आश्चर्यचकित रह जाएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

आरजेडी के 3 और विधायक जेडीयू में होंगे शामिल
बता दें कि 2 दिन पहले ही आरजेडी के तीन विधायक जेडीयू में शामिल हुए हैं. अशोक कुमार, प्रेमा चौधरी और महेश्वर यादव ने जेडीयू का दामन थामा है. वहीं अब जयवर्धन यादव, चंद्रिका राय और फराज फातमी भी जेडीयू का हिस्सा बनने जा रहे हैं. चर्चा यह भी है कि आरजेडी के और कई बड़े नाम जिनमें से कई लोग विधायक भी हैं. वह जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. इन चर्चाओं पर आरजेडी नेता ने कहा की ऐसे विधायक जिनका टिकट कटना तय है. वह अपने लिए दूसरी जगह तलाश रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details