पटना : महागठबंधन के कई बड़े नेता रुझान के अनुसार पीछे चल रहे हैं. जिन नेताओं पर सबकी निगाह टिकी हुई थी, वो पीछे चल रहे हैं. इनमें पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा, बेगूसराय से कन्हैया कुमार, खगड़िया से मुकेश सहनी, मधेपुरा से शरद यादव, गया से जीतन राम मांझी, सासाराम से मीरा कुमार का नाम शामिल है. इन तमाम नेताओं का सीधा मुकाबला एनडीए से है.
शत्रुघ्न सिन्हा , कन्हैया कुमार, मुकेश सहनी , शरद यादव , जीतन राम मांझी, मीरा कुमार पीछे - जदयू
तमाम सीटों से पहला रूझान आ चुका है. जिसमें कई दिग्गज नेता अपने प्रतिद्वंदी से पीछे चल रहे हैं.
पाटलिपुत्र से मिसा भारती पीछे
वहीं, पाटलिपुत्र सीट से एनडीए के राम कृपाल यादव आगे चल रहे हैं. महागठबंधन की मिसा भारती पीछे चल रही हैं. अब तक के रूझान के मुताबिक एनडीए 24 सीट पर आगे चल रही है.
शांतिपूर्ण मतगणना जारी
आज बिहार में 33 मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग की प्रकिया जारी है. तमाम पार्टियों के काउंटिंग एजेंट मतगणना केंद्रों पर पहुंच चुके हैं. शांतिपूर्ण मतगणना जारी है. तमाम सीटों से पहला रूझान आ चुका है. जिसमें कई दिग्गज नेता अपने प्रतिद्वंदी से पीछे चल रहे हैं.