पटना: राजधानी पटना से सटे पालीगंज थानाक्षेत्र के बीबीपुर गांव में बीते सितंबर माह में हुए घर में चोरी मामले का पालीगंज एएसपी ने उद्भेदन कर दिया है. मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार (Many Arrested In Patna In Paliganj Theft Case) किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से कई चोरी किये गये मोबइल और कई सामान को भी पुलिस ने बरामद किया है. पकड़े गये कई आरोपी पूर्व के कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
ये भी पढ़ें-पटना में कारोबारी के घर से आधा किलो सोना लेकर भागा चोर, CCTV में कैद हुई वारदात
"कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच के क्रम में गिरफ्तार कुणाल कुमार उर्फ टाइगर के ऊपर पालीगंज थाना में पूर्व में कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. पूछताछ के दौरान कुणाल कुमार ने स्वीकार किया है कि इस तरह के 25 से 30 कांडों को अपने सहयोगी के साथ अंजाम दिया है. इसके अलावा कई अन्य जिलों में भी इस तरह की घटना में शामिल हैं."-अवधेश सरोज दीक्षित, पालीगंज एएसपी
3 सितंबर को हुई थी पालीगंज में चोरीः पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित (Paliganj ASP Awadhesh Saroj Dixit) ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 3 सितंबर 2022 को पालीगंज थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी फिरोज खान ने घर में चोरी होने का मामला अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कराया था. फिरोज खान ने बताया था कि उनके घर से कीमती सोने के गहने सहित मोबाइल फोन की चोरी हुई है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनीकी सहायता से मामले में शामिल सात पेशेवर चोरों को गिरफ्तार किया है.
चोरी के जेवरात की तलाश जारीःचोरों की पहचान पहचान कुणाल कुमार, ऋषिकेश कुमार, अजीत कुमार, रंजन कुमार, रविशंकर कुमार तिवारी, तनु कुमार, लाल बहादुर सिंह लोग शामिल हैं. सभी जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार चोरों के पास से कुल सात एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. फिलहाल सभी से पूछताछ के बाद गिरफ्तार लोगो को न्यायालय भेजा गया है. हालांकि पुलिस अभी तक चोरी किए गए कीमती सोने-चांदी के जेवरातों को बरामद नहीं कर पायी है. फिलहाल उसकी तलाश पुलिस की टीम कर रही है.
ये भी पढ़ें-पटना में चोरी करने आए युवक की पिटाई के बाद मौत, डॉक्टर और किराएदार गिरफ्तार