पटना:राजधानीपटना में फायरिंग में दो लोगों की मौत(Two Killed in Firing in Patna) बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी उमेश रॉय के घर और कम्युनिटी हॉल में आग लगा दी. मामला पटनासिटी नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव का है. जहां पुराने विवाद में गोलीबारी हुई. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं. गाड़ी पार्किंग को लेकर दो गुटों में मारपीट के बाद एक पक्ष ने गोली चला दी थी. फायरिंग में दो लोगों की मौत के बाद लोग भड़क गए और उमेश राय के घर और शादी हॉल को फूंक दिया. घटना के बाद से सीनियर पुलिस ऑफिसर लगातार घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है.
पढ़ें-Patna double murder: पार्किंग के विवाद में फायरिंग, दो युवक की मौत, आक्रोशितों ने घर में लगाई आग
धूं-धूंकर जला कम्युनिटी हॉल:दो लोगों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों जमकर हंगामा किया. सभी उमेश राय के घर पहुंच गए. पहले सभी ने पत्थरबाजी की और उसके बाद घर और कम्युनिटी हॉल में आग लगा दी. आग की लपटें इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए फायर बिग्रेड को बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद से पुलिस ने पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है और अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस पूरे मामले के बाद से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
''आरोपी के घर आग लगाई गई थी लेकिन अब हालात को काबू में कर लिया गया है. स्थानिय लोगों ने SI के सामने गोली चलाने की बात बताई है, अगर ऐसा कुछ हुआ है तो ये गंभीर मामला है. इस दिशा में जांच की जा रही है. इस घटना में 5 लोग घायल और 2 की मृत्यु की सूचना है. घायलों की हालत नाज़ुक है. गांव के मुखिया समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य कुछ लोगों के भी नाम है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.''- सैयद इमरान मसूद, SP सिटी, पटना
क्या है पूरा मामला:पीड़ित परिवार का कहना है कि विवाद पार्किंग से गाड़ी निकालने को लेकर शुरू हुआ था. जिसके बाद उमेश राय, बच्चा राय और रमेश राय के द्वारा फायरिंग की गई. इस पूरे घटना क्रम में दो लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर बताए जा रहे हैं. घटना में एक ही परिवार के गौतम कुमार और रौशन कुमार की मौत हो गई है. लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को बहाल कर दिया है. वहीं इसके बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं.