पटना: कोरोना महामारी को लेकर जिले के बिहटा, राघोपुर इलाके में जीविका दीदी मास्क का निर्माण कर रही है. ये मास्क निर्माण का काम प्रगति जीविका सेंटर पर किया जा रहा है. वहीं, मास्क निर्माण कार्य का जिलाधिकारी कुमार रवि ने जायजा लिया.
बताया जा रहा है कि इस सेंटर पर जीविका दीदीयों की ओर से थ्री लेयर मास्क का निर्माण किया जा रहा है. जिसे पटना जिले में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रहने वाले लोगों के बीच वितरित किया जाएगा.
दो शिफ्टों में होता है काम
बता दें कि मास्क निर्माण का कार्य जीविका दीदी पूरे एहतियात और सेनेटाइजर का उपयोग करने के बाद कर रही है. इस सेंटर पर दो शिफ्टों में कार्य होता है. पहली शिफ्ट में एक दर्जन जीविका दीदी कार्य करती है. वहीं, दूसरी शिफ्ट में भी 12 जीविका दीदी काम करती है.
जिलाधिकारी ने किया सेंटर का निरीक्षण
जीविका प्रगति सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि 25 मार्च से लगातार इस सेंटर पर मास्क बनाने का कार्य जीविका दीदी कर रही है. अब तक इस सेंटर में एक लाख अट्ठारह हजार के करीब मास्क का निर्माण हो चुका है. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर पूरे पटना जिले में जीविका दीदी की ओर से तैयार किए गए मास्को की संख्या पर नजर डालें तो कुल 2,15,000 मास्क अभी तक जीविका दीदीयों ने तैयार कर दिया है.