पटना:विधानसभा के मानसून सत्र का आज नौवां दिन है. विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से प्रश्नकाल से शुरू होगी. आज भी कई विभागों के बजट पर चर्चा होगी और सरकार के मंत्री उत्तर देंगे. जदयू और भाजपा की ओर से यह कोशिश भी होगी कि अधिक से अधिक संख्या में विधायक सदन में मौजूद रहें क्योंकि मंगलवार को सरकार की मुश्किलें बढ़ गई थी. जब कटौती प्रस्ताव पर विपक्ष वोटिंग करा लिया था. आज इस पर भी नजर रहेगी कि तेजस्वी यादव विधानसभा में आते हैं कि नहीं, क्योंकि मंगलवार को दिल्ली में रहने के कारण नहीं पहुंचे थे.
आज पांच विभागों के बजट पर चर्चा होगी. ये विभाग हैं:
- ग्रामीण विकास विभाग
- संसदीय कार्य विभाग
- विधानमंडल
- ग्रामीण कार्य विभाग और
- श्रम संसाधन विभाग
मंगलवार को सहकारिता विभाग के बजट पर विपक्ष के कटौती प्रस्ताव पर अड़े रहने के कारण वोटिंग की स्थिति उत्पन्न हो गई और विधानसभा अध्यक्ष को वोटिंग कराना पड़ा था. हालांकि सरकार के लिए राहत की बात यही रही कि कटौती प्रस्ताव 52 के मुकाबले 85 वोट से अस्वीकृत हो गया. वहीं, सत्ता पक्ष के तरफ भी विधायकों की कम अनुपस्थिति चर्चा का विषय बना. यह भी चर्चा हो रही थी कि यदि विपक्ष पूरी तैयारी के साथ कटौती प्रस्ताव पर वोटिंग करवाता तो सरकार के लिये मुश्किलें खड़ी हो सकती थी.
बिहार विधानसभा में 243 सदस्य हैं
- जिसमें जदयू के 69
- भाजपा के 54
- लोजपा के 2
- निर्दलीय 5
- राजद के 79
- कांग्रेस के 26
- माले के 3 और
- हम के 1 सदस्य हैं
- वहीं, चार स्थान रिक्त है.
ऐसे में देखें तो 239 सदस्यों में से बहुमत के लिए 120 सदस्यों की जरूरत थी लेकिन सहकारिता विभाग की कटौती प्रस्ताव पर वोटिंग के समय मात्र पचासी सदस्य एनडीए के तरफ मौजूद थे. हालांकि कल की घटना के बाद बीजेपी और जदयू दोनों पार्टी ने गंभीरता से लिया है और अपने विधायकों को सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है.