पटना/नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate) ने गुरुवार को कहा कि उसने सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड (एसएमवीएसएसएल) की संस्थापक दिवंगत मनोरमा देवी के करीबी सहयोगी प्रणव कुमार घोष को गिरफ्तार किया है. यह मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) से जुड़ा मामला है. ईडी ने एक बयान में कहा कि वित्तीय जांच एजेंसी ने घोष को धन शोधन रोकथाम कानून (Prevention of Money Laundering Act) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: बिहार में दो बड़े गड़बड़झालों से NGO बदनाम, सरकार की कार्यप्रणाली पर भी उठे सवाल
इसमें कहा गया है कि घोष पर 'सृजन घोटाला' नामक बड़े घोटाले में शामिल होने का आरोप है, जिसमें सरकारी धन बिहार में एसएमवीएसएसएल के विभिन्न बैंक खातों में भेजा गया था. सृजन घोटाला 500 करोड़ रुपये से अधिक का है.
ईडी ने कहा कि घोष देवी का करीबी सहयोगी था, और उसने विभिन्न सरकारी अधिकारियों, बैंक अधिकारियों, निजी व्यक्तियों और अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सरकारी धन को सृजन के खातों में स्थानांतरित करने की साजिश रची, जिसका उपयोग सभी साजिशकर्ताओं के लाभ के लिए किया गया था.
ये भी पढ़ें: सृजन घोटाला : 100 करोड़ के गबन मामले में 3 बैंकों के कर्मचारियों पर दर्ज हुई FIR