बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महागठबंधन पर बरसे मनोज तिवारी, सुशांत सिंह केस और धारा 370 के मुद्दे पर घेरा - विक्रम विधानसभा क्षेत्र

पहले चरण के मतदान के आखिरी दिन बीजेपी सांसद मनोज तिवारी विक्रम विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने बिहटा के लई खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए के बीजेपी उम्मीदवार अतुल कुमार के पक्ष में वोट मांगा.

Patna
महागठबंधन पर बरसे मनोज तिवारी

By

Published : Oct 27, 2020, 12:56 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 2:21 PM IST

पटना: बिहार में प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा सांसद मनोज तिवारी विक्रम विधानसभा के बिहटा के लई खेल मैदान में पहुंचे. यहां उन्होंने एनडीए के बीजेपी उम्मीदवार अतुल कुमार के समर्थन में पक्ष में वोट करने की अपील की. तिवारी ने सुशांत सिंह राजपूत और धारा 370 के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा.

देखें रिपोर्ट.

उठाया सुशांत सिंह राजपूत का मुद्दा
इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने सुशांत सिंह राजपूत मामला उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने बिहार के होनहार कलाकार का अपमान किया है. महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार है, और वहां उसकी एक एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस के अधिकारी जब इस मामले की जांच करने मुंबई गए तो उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया और सबूतों को भी खत्म कर दिया गया.

मनोज तिवारी ने उठाया उठाया सुशांत सिंह राजपूत का मुद्दा

बिहार विधानसभा चुनाव में उठा कश्मीर का मुद्दा
मनोज तिवारी ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर भी कई तरह के विवाद खड़े किए गए. उन्होंने कहा कि देश में फिर कांग्रेस की सरकार बनी तो वो लोग कश्मीर में फिर से धारा 370 लागू करेंगे, अब आप खुद सोच सकते हैं कि कांग्रेस किस तरह की पार्टी है. उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लोगों ने हमे जान से मारने की धमकी भी दी है. हमने डीजीपी और चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दे दी है.

विक्रम विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मनोज तिवारी

तेजस्वी के 9वीं पास होने पर कसा तंज
वहीं, मनोज तिवारी ने अपने गाने के अंदाज में राजद नेता तेजस्वी यादव के नौवीं पास होने पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि अच्छे दलों के साथ दोस्ती नहीं कर अपनी संगत तो खराब कर ही चुके हैं. अब भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वाली पार्टी सीपीआई, माले के लोगों के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन जनता सबसे बड़ी मालिक है, जो इस बार इन्हें चुनाव में सबक सिखाएगी


चिराग पासवान एनडीए से अलग है वह स्वतंत्र हैं और चुनाव लड़ रहे हैं. एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चुनाव लड़ रही है और सरकार भी बनाएगी. एनडीए में केवल चार पार्टियां हैं जदयू, बीजेपी, हम और वीआईपी, अगर चिराग की पार्टी नरेंद्र मोदी जी का नारा लगाती है, तो सोचिए कि नरेंद्र मोदी को चाहने वाले बहुत लोग हैं. इसलिए नरेंद्र मोदी को जिताएं और बिहार में एनडीए की सरकार बनाएं-मनोज तिवारी

एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील

बिहार विधानसभा चुनाव
गौरतलब हैं कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान होने वाला है. इसको लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है. वहीं, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

Last Updated : Oct 27, 2020, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details