बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुछ भी कर लें तेजस्वी यादव, बनेगी एनडीए की सरकार- मनोज तिवारी

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. वोटिंग से पहले सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

manoj tiwari
manoj tiwari

By

Published : Oct 25, 2020, 4:55 PM IST

पटनाः बिहार महासमर 2020 के आगाज के साथ ही बीजेपी के बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के ट्वीट पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री या केंद्र सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

'बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार'
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आरजेडी लगातार बिहार की प्रगति पर यहां के लोगों पर हमले करती रही है, लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. जनता ने मन बना लिया है कि फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने दावा किया कि जहां भी हम चुनाव प्रचार में जाते हैं 50 हजार से 1 लाख लोग सभा में शामिल होते हैं इससे स्पष्ट है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.

देखें रिपोर्ट

तेजस्वी यादव अपनी चुनावी रैली का फैब्रिकेटेड फोटो डालते हैं. जनता उन्हें सुनना भी नहीं चाहती है. सभी लोग अपना वोट देकर एनडीए को जिताने का काम करें. - मनोज तिवारी, सांसद, बीजेपी

'दोषियों को मिलेगी सजा'
मनोज तिवारी ने सुशील मोदी के लालू यादव के तांत्रिक अनुष्ठान को लेकर किए गए ट्वीट पर कहा कि वे अपने अनुभव से कुछ लिख रहे हैं. शिवहर में हुए प्रत्याशी की हत्या को लेकर भी इशारों में उन्होंने आरजेडी पर तंज कसा. बीजेपी सांसद ने कहा कि लोग जानते हैं कि वह प्रत्याशी अपने क्षेत्र में किसे डिस्टर्ब कर रहा था और किसने इस तरह का काम किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है मामले में दोषियों को सजा जरूर मिलेगी.

बता दें कि इस बार बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले है. बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा. दूसरे चरण का मतदान 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का मतदान 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details