पटनाःबीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों से मुलाकात की. पटना के राजीव नगर स्थित सुशांत के आवास पर पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने दिवंगत अभिनेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सांसद मनोज तिवारी ने सुशांत सिंह के परिजनों से हौसला बनाए रखने की बात कही. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि भारत ने अपना अनमोल सितारा खोया है और पूरी फिल्म जगत इस घटना से स्तब्ध है. मनोज तिवारी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ जो कुछ हुआ, बहुत गलत हुआ.
परिवार वालों से मुलाकात के बाद बयान देते मनोज तिवारी 'भेदभाव का शिकार हुए सुशांत'
इससे पहलेलम्बे समय बाद पटना पहुंचे भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अत्महत्या मामले में बॉलीवुड माफियाओं के ऊपर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि छोटे शहरों से बॉलीवुड में जाने वाले लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है और सुशांत इसी के शिकार हुए हैं.
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेता और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के बारे में जो कुछ बताया जा रहा है वह बात गले से नीचे नहीं उतर रही है. हमने अपने बिहार के एक होनेहार बच्चे को खो दिया है, जिसका काफी दुख है.
सुशांत के पिता के साथ मनोज तिवारी 'छोटे शहरों से आने वालों के साथ होता है भेदभाव'
मनोज तिवारी ने आगे कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में पूरी जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हैं, उनका चेहरा सामने आना चाहिए. मनोज तिवारी ने कहा कि छोटे शहरों से मुंबई या बॉलीवुड में जाने वाले लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है, सुशांत के साथ जो कुछ हुआ है वह इस बात का सबूत है.
ये भी पढ़ेंःपटना: पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से की मुलाकात
सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग
एक सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा है कि बिग बॉस में शामिल होने के दौरान उनके साथ भी बहुत कुछ हुआ. यह पूछे जाने पर कि क्या सलमान खान के शो बिग बॉस में उनको निशाना बनाया जा रहा था? मनोज तिवारी ने कहा कि यह बात सभी जानते हैं कि छोटे शहर से आने वाले कलाकारों के साथ बॉलीवुड कैसे पेश आता है. इसलिए हम सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं. जो भी व्यक्ति दोषी है, उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए.
सुशांत के परिवार से मिलने वालों का लगा तांता
बता दें कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अत्महत्या की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन नये नये खुलासे हो रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की अत्महत्या के बाद उनके परिवार वालों से मिलने के लिए लोगों का तांता भी लगा हुआ है. सीपी ठाकुर, खेसारी लाल यादव के बाद अब मनोज तिवारी भी उनके परिवार वालों से मिलने दिल्ली से पटना पहुंचे.