पटनाःतेजस्वी यादव के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बिहार के विकास के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती पर राज्य की सियासत गरमाने लगी है. बीजेपी सांसद और स्टार प्रचारक मनोज तिवारी ने तेजस्वी पर जोरदार हमला बोला है. मनोज तिवारी ने तेजस्वी को जेपी नड्डा से बहस करने के लिए अपनी योग्यता साबित करने की चुनौती दे डाली है.
"सबको अपने स्तर में ही रहकर बात करनी चाहिए. यदि तेजस्वी बहस करना ही चाहते हैं तो एक दिन बैठकर मेरे साथ बहस करें. वह कहते है कि उनकी सभा में इतनी भीड़ आई तो हमने भी सभा करके दिखा दिया. तेजस्वी बहस करने चाहते हैं तो पहले बिहार के किसी व्यक्ति के साथ बहस करें, जिससे उनकी मानसिक क्षमता और शिक्षा के स्तर का पता चले." - मनोज तिवारी, स्टार प्रचारक, बीजेपी
पुलवामा मामले को लेकर विपक्ष पर बरसे तिवारी
पुलवामा मामले पर मनोज तिवारी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'पुलवामा बम ब्लास्ट में 44 जवान मारे गए थे. जिसके बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया. उस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरवींद केजरीवाल सहित कई नेता भारत सरकार पर सवाल उठाने लगे थे. अब पाकिस्तान के संसद में वहां के एमपी ने कहा है कि हमने भारत में घुसकर उसके सैनिकों को मारा. पीएम मोदी ठीक ही कह रहे हैं कि विपक्ष मोदी का विरोध करते-करते भारतीय सैनिक का विरोध करने लगा है.'