पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर लगातार एनडीए के नेता चुनावी सभाएं करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में पटना के बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन के समर्थन में लोगों से वोट मांगने और चुनावी सभा करने बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी पटना के मंदिर इलाके पहुंचे, जहां लोग भारी संख्या में जूटे थे.
'NDA की चुनावी सभा में तेजस्वी करवा रहे हंगामा, जनता अपनी वोट की ताकत से देगी जवाब' - बिहार महासमर 2020
मनोज तिवारी ने कहा कि आरजेडी के युवा नेता तेजस्वी यादव बीजेपी नेताओं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी सभाओं में गुंडे भेज कर अपना रंग दिखा रहे हैं. जनता उन्हें अपनी वोट की ताकत से जवाब देगी.
लोगों से वोट करने की अपील
दरअसल, बांकीपुर विधायक नितिन नवीन के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करने मनोज तिवारी मंदिर इलाके के काठ पुल पहुंचे थे. इस चुनावी सभा के दौरान मनोज तिवारी ने नितिन नवीन के समर्थन में लोगों से वोट मांगे. इस दौरान मंच से मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तेजस्वी के 9वीं फेल होने पर जमकर कटाक्ष किया.
अपनी वोट की ताकत से जवाब देगी जनता
वहीं मीडिया से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि आरजेडी के युवा नेता तेजस्वी यादव बीजेपी नेताओं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी सभाओं में गुंडे भेज कर अपना रंग दिखा रहे हैं. हालांकि, जनता उन्हें अपनी वोट की ताकत से जवाब देगी. वहीं इस मौके पर मनोज तिवारी ने नितिन नवीन के समर्थन में गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.