पटना:मनेर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बिहटा पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करते हैं, तेजस्वी उनके साथ हो चले हैं. मनोज तिवारी बिहटा बांध ऑफिस के मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थे.
'9वीं पास क्या देगा रोजगार'
बीजेपी सासंद ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता खुद 9वीं पास नहीं कर पाए हैं. लेकिन वे शिक्षा के बारे में बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो बोर्ड परीक्षा भी पास नहीं कर पाया वह क्या लोगों को रोजगार देगा. उन्होंने कहा कि मनेर की जनता बदलाव चाहती है. पिछले 15 साल से राज कर रहे एक ही विधायक का कुर्सी जाना तय है.
'गरीबी नहीं जानते है राहुल और तेजस्वी'
वहीं, जनसभा को पाटलिपुत्रा संसदीय क्षेत्र के सांसद राम कृपाल यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर उन्होंने तेजस्वी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर कटाक्ष किये. बीजेपी सांसद ने कहा कि मुंह में सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वाले गरीबों का दुख दर्द क्या जानेगा.
निखिल आनंद गरीबी को जानते हैं और जनता के बीच रहने वाले नेता है. इसलिए एनडीए प्रत्याशी को मत देकर विजयी बनाने का काम करें. जिसके बाद मनेर की तस्वीर बदली जा सकती है: रामकृपाल यादव
एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर
गौरतलब है कि मनेर विधानसभा से राजद पार्टी के वरीय नेता भाई विरेंद्र चौथी बार जनता के बीच है. बीजेपी प्रत्याशी निखिल आनंद का मुकाबला इलाके का तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके राजद विधयाक भाई वीरेंद्र से है. इसके अलावे मनेर विधानसभा से 3 बार विधायक रहे चुके श्रीकांत निराला इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में राजद और बीजेपी दोनों दलों के लिए यह सीट सिरदर्द बना हुआ है.