नई दिल्ली/पटना: राजधानी दिल्ली का चुनावी दंगल अपने चरम पर है. इस बार आरजेडी भी दिल्ली के चुनावी मैदान में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर इलेक्शन लड़ रही है. आरजेडी चार विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में है. आरजेडी के राज्यसभा संसद मनोज कुमार झा से दिल्ली के इलेक्शन को लेकर ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
'गरीबो में डर का माहौल इसलिए दिया कांग्रेस का साथ'
राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि राजधानी दिल्ली का चुनाव हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. राजधानी दिल्ली की गरीब जनता डर के माहौल में जी रही है. जिस तरीके से एनआरसी, एनपीआर के मुद्दे को शामिल करके राजनीति की जा रही है, जिसके चलते हमने कांग्रेस को अपना साथ दिया है. जिससे कि वह दिल्ली में बेहतर परिणाम लाकर केंद्र सरकार को जवाब दे सके और आम जनता के लिए सेवा कर सके.
'कागज नहीं संविधान और तिरंगा दिखाएंगे लोग'
मनोज कुमार झा ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सिटिजन अमेंडमेंट बिल को लेकर कागज दिखाने की बात की जा रही है. क्या आम जनता के साथ यह करना ठीक है? उन्होंने कहा कि आम जनता से कागज मांगे जाते हैं. तो वह भारत का संविधान और भारत का तिरंगा केंद्र को दिखाएंगे.