नई दिल्ली:चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके बाद बिहार से राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने चुनाव आयोग के सामने अपनी मांग रखी है. उन्होंने कहा कि एक बूथ पर 1000 मतदाता वोटिंग करेंगे. कोरोना को देखते हुए 1000 के बजाए इसको 750 कर देनी चाहिए. तभी अच्छे से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकेगा और लोग सुरक्षित रह सकेंगे.
उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि 'वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया. इसको एक घंटा और बढ़ा देना चाहिए. वोटिंग टाइमिंग सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ऐतिहासिक काल खंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है. इसलिए चुनाव आयोग से एक और गुजारिश है'.