नई दिल्ली/पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के सीट बंटवारे वाले बयान पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पलटवार किया. इस बढ़ते सियासत पर आरजेडी ने भी चुटकी ली. आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि जनता को भटका रहे ये लोग.
मनोज झा ने सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति चुनाव हारा हुआ हो वह चुराई हुई सरकार बना लिया. उन्होंने ये भी कहा कि वैसे इंसान दूसरों को ज्ञान दे रहे हैं. राज्यसभा सांसद ने कहा कि सुशील मोदी को एक बार अपने भीतर देखने की जरुरत है. जो आधी रात में चुराई हुई सरकार की डिप्टी सीएम बन गए हैं.
परिस्थितियों के CM पर मनोज झा
मनोज झा ने कहा कि प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी को जो परिस्थितियों का डिप्टी सीएम बताया वह बिल्कुल ठीक है. उन्होंने कहा कि जनादेश का अपमान करके नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़ें और एनडीए के साथ चले गए. आरजेडी नेता ने ये भी कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी हार गई थी.
CAA पर मनोज झा का बयान
प्रशांत किशोर के एनआरसी के बयान और नीतीश कुमार के एनडीए को ठीक बताने के सवाल पर मनोज झा ने कहा कि सीएए का संसद में जेडीयू ने समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में सीएए को लेकर प्रदर्शन हो रहा है. संविधान को बचाने के लिए जो आंदोलन चल रहा है उसने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने जमीन खिसका दी है.
ये भा पढ़ें:-PK के ट्वीट पर विजय सिन्हा का हमला, बोले- NDA को करना चाहते हैं क्षत-विक्षत