पटना/नई दिल्ली: राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान आरजेडी सांसद मनोज झा ने कड़ा विरोध जताया. उन्होंने कहा कि ये बिल सैद्धांतिक, ऐतिहासिक और व्यवहारिक मोर्चों पर गलत है. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर आज लालू जी होते तो घोर विरोध करते.
'ब्लंडर करने जा रही है सरकार'
मनोज झा ने चर्चा के दौरान कहा कि ये विधेयक सैद्धांतिक, ऐतिहासिक और व्यवहारिक तरीके से गलत है. उन्होंने कहा कि मैं आपके विपक्ष में हूं लेकिन शत्रु नहीं हूं, एक बार सोच लीजिए क्योंकि आप ब्लंडर करने जा रहे हैं.
'किसी समुदाय से भेदभाव न हो'
आरजेडी सांसद ने कहा कि सरकार को किसी समुदाय से भेदभाव नहीं करना चाहिए. हमने तो वसुधैव कुटुम्बकम के बारे में पढ़ा था, लेकिन सरकार ये क्या करने जा रही है.
राज्यसभा में चर्चा के दौरान मनोज झा
'लालू जी होते तो पुरजोर विरोध करते'
अपनी बात रखते हुए मनोज झा ने कहा कि मुझे पता है कि आप बिल पास करा लेंगे, लेकिन इतिहास में 10 साल की सरकार दो लाइन में खत्म हो जाती है. उन्होंने कहा कि आज लालू यादव होते तो वे इसका घोर विरोध करते. मैं भी वही करने की कोशिश कर रहा हूं.
'बापू को जिन्ना कहेंगे- आपको इजरायल हुआ'
मनोझ झा ने चर्चा के दौरान कहा कि अगर स्वर्ग में शोक सभा हो रही होगी तो बापू को जिन्ना बोल रहे होंगे कि आपको इजरायल हुआ है.