नई दिल्ली/पटना:राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा (Manoj Jha Demand For Starting Offline Classes) ने राज्यसभा (Manoj Jha Statement In Rajya Sabha On Online Classes) में कहा कि, कोरोना के कारण जितने भी कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑनलाइन मोड में चल रहे हैं. उनको तुरंत ऑफलाइन मोड में लाया जाए. स्कूलों में भी यह लागू हो. ऑनलाइन पढ़ाई की वजह से छात्रों को काफी परेशानी हुई है.
पढ़ें- मुंगेर के सरकारी विद्यालय में नहीं है ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था, पिछड़ रहे बच्चे
मनोज झा ने कहा 'जब मैं ऑनलाइन क्लास लेता हूं तो देखता हूं कि, कई छात्र वीडियो बंद करके बैठे रहते हैं. शिक्षा इंटरैक्टिव नहीं होती है. नॉलेज प्रोडक्शन, नॉलेज शेयरिंग के रास्ते में यह सबसे बड़ी बाधा है. एक शिक्षक के तौर पर यह सब मेरा अनुभव है जो मैं साझा कर रहा हूं. छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस के कारण कितना नुकसान हो रहा है मैं समझ रहा हूं.
"ऑनलाइन पढ़ाई की वजह से छात्रों को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती. यह शिक्षा, असमानता की खाई को बढ़ा रहा है. गरीब छात्रों को डिजिटल पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है. इंटरनेट उनको महंगा पड़ रहा है. मैं खुद शिक्षक हूं. महसूस कर रहा हूं की हासिये पर जो वर्ग है उनको किस तरह परेशानी हो रही है."- मनोज झा, राज्यसभा सांसद