बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा के लिए BJP नेताओं के भड़काऊ भाषण जिम्मेदार: मनोज झा - दिल्ली में हिंसा

मनोज झा ने कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा और वारिस पठान जैसे जहरीले बयान देने वाले नेताओं पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, बिगड़े हालात से निपटने में विफल रहने के लिए केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की है.

new delhi
मनोज झा

By

Published : Feb 29, 2020, 1:24 PM IST

नई दिल्ली/पटना:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें पुलिस अधिकारी से लेकर आईबी अधिकारी तक शामिल हैं. इस पूरे मामले के लिए आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. मनोज झा का कहना है कि बीजेपी नेताओं के जहरीले बयान ने दिल्ली में फिजा बनाई, जिसके बाद हिंसा भड़की.

आरजेडी सांसद मनोज झा के मुताबिक कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा जैसे बीजेपी नेताओं ने भड़काऊ बयान दिए. इन नेताओं के कारण दिल्ली में दंगा हुआ. इन नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. भड़काऊ बयान देने वाले लोग आराम से घूम रहे हैं. आरजेडी नेता ने बताया कि 1984 दंगा के बाद दिल्ली में पहली बार इस तरह की भयंकर हिंसा हुई है. मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मनोज झा ने दिल्ली में हालात काबू में होने की आशा की है.

देखिए रिपोर्ट

राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी नेता
मनोज झा का कहना है कि केंद्र सरकार स्थिति को संभालने में नाकाम रही है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है. हालांकि फिलहाल वो दिल्ली से बाहर हैं, जिसके कारण पत्र उनके कार्यालय को सौंपा गया है. वहीं, शांति मार्च निकालने के लिए परमिशन की भी मांग की गई है. उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं दिल्ली में सद्भावना, भाईचारा बना रहे और जल्द ही हालात सामान्य हो जाए.

ये भी पढ़ेंःगृह मंत्रालय की विफलता का परिणाम है दिल्ली हिंसा : निखिल कुमार

बता दें कि दिल्ली में हिंसा भड़काने का आरोप आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर भी लगा है. उनके घर की छत से एसिड, पत्थर और पेट्रोल बम बरामद हुए हैं. आईबी अफसर की हत्या का आरोप भी उन पर है. तत्काल उनको पार्टी से निकाल दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details