नई दिल्ली/पटना:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें पुलिस अधिकारी से लेकर आईबी अधिकारी तक शामिल हैं. इस पूरे मामले के लिए आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. मनोज झा का कहना है कि बीजेपी नेताओं के जहरीले बयान ने दिल्ली में फिजा बनाई, जिसके बाद हिंसा भड़की.
आरजेडी सांसद मनोज झा के मुताबिक कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा जैसे बीजेपी नेताओं ने भड़काऊ बयान दिए. इन नेताओं के कारण दिल्ली में दंगा हुआ. इन नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. भड़काऊ बयान देने वाले लोग आराम से घूम रहे हैं. आरजेडी नेता ने बताया कि 1984 दंगा के बाद दिल्ली में पहली बार इस तरह की भयंकर हिंसा हुई है. मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मनोज झा ने दिल्ली में हालात काबू में होने की आशा की है.