बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर मनेर नगर पंचायत की निर्विरोध अध्यक्ष बनी मंजू देवी, वार्ड सदस्यों ने दी बधाई - दानापुर मनेर नगर पंचायत चुनाव

दानापुर मनेर नगर पंचायत के चुनाव में मंजू देवी ने निर्विरोध जीत हासिल की. जिसके बाद वार्ड सदस्यों ने अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी.

danapur
दानापुर मनेर नगर पंचायत

By

Published : Sep 10, 2020, 10:58 PM IST

पटना:दानापुर मनेर नगर पंचायत में अध्यक्ष के पद पर मंजू देवी ने निर्विरोध जीत हासिल किया है. दानापुर मनेर नगर पंचायत में अध्यक्ष की कुर्सी का खेल एक महीना से चल रहा था. नगर पंचायत के 19 वार्ड सदस्यों ने अध्यक्ष मंजू देवी का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए बधाई दी.

कड़ी सुरक्षा में चुनाव
नगर अध्यक्ष मंजू देवी ने बताया कि नगर के विकास के लिये काम करेंगे और जो भी पहले का अधूरा विकास है, उसको पूरा करेंगे. दानापुर अनुमंडल कार्यालय में मनेर नगर पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में कराई गई.

एक महीना से रिक्त था पद
बता दें नगर पंचायत मनेर में अध्यक्ष का पद पिछले एक महीना से रिक्त पड़ा था. जिसको लेकर अनुमंडल में गुरुवार को चुनाव कराया गया. इस चुनाव में नगर वार्ड 5 की मंजू देवी निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं और वार्ड 2 के सदस्य मनोज कुमार निर्विरोध उपाध्यक्ष घोषित हुये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details