बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM के कार्यों से संतुष्ट नहीं 'हम', नीतीश से जल्द मुलाकात करेंगे मांझी - जीतन राम मांझी ने की बैठक

कोरोना संक्रमण काल के दौरान हम पार्टी सीएम नीतीश कुमार के कार्यों से संतुष्ट नहीं है. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सभी नेताओं ने सरकार के कार्यों पर सवाल उठाया. कहा, लॉकडाउन के दौरान गरीब सबसे ज्यादा परेशान हुए हैं. इन मुद्दों को लेकर जल्द ही जीतन राम मांझी सीएम नीतीश कुमार से मिलेंगे.

बैठक करते मांझी
बैठक करते मांझी

By

Published : Jun 1, 2021, 3:35 AM IST

पटना: पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए कोरोना संक्रमण (Coronavirus) काल के दौरान हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 2 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करेंगे. इस बैठक से पहले प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसमें पार्टी के तमाम पदाधिकारी नेता वर्चुअल तरीके से शामिल हुए. वर्चुअल मीटिंग लगभग 3 घंटे से अधिक चली. वर्चुअल मीटिंग में कोरोना महामारी एवं उससे उत्पन्न समस्याओं को लेकर यह मीटिंग बुलाई गई थी. वर्चुअल मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान, पार्टी के विधायक, पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मीटिंग में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- मांझी की 'VIP' मुलाकात: बिहार में राजनीतिक उलटफेर के संकेत!

'मीटिंग कोरोना महामारी, तेज तूफान, भारी वर्षा से हुई तबाही को लेकर बुलाई गई थी. हमारी पार्टी दलित और गरीबों की पार्टी है. कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा इन्हीं वर्ग को परेशानी उठानी पड़ रही है और उन तक मदद सही ढंग से पहुंच रही है कि नहीं, इसकी मॉनिटरिंग हमारी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता करेंगे. जो भी समस्याएं आ रही हैं उसे हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जनहित से जुड़े सारे मुद्दों की जानकारी दी है.'-बीएल वैश्यंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, हम

'पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लगभग प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों के साथ एवं प्रकोष्ठ अध्यक्षों के साथ बातें की. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचारों को रखा. सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को कई जानकारियां दी हैं.'-अमरेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता, हम

यह भी पढ़ें- सरकार सिर्फ लॉकडाउन के भरोसे, स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर भी जोर दे सरकार: RJD

बैठक में इन विचारों पर हुई बातें

  1. प्रदेश में लगभग अधिकांश उप स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्था में बहुत कमी है वहां पर डॉक्टर, एनएम की व्यवस्था का बहुत बड़ा अभाव है. जिसे दूर करने की आवश्यकता है.
  2. सामूहिक किचन की भी प्रत्येक जिले में जो व्यवस्था है. उससे लोगों को लाभ नहीं पहुंच रहा है. सामूहिक किचन इतनी दूर है कि गरीब परिवार के लोग वहां तक पहुंचने में सक्षम नहीं हैं. जिस कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सामूहिक किचन की संख्या बढ़ाई जाए और दूरी भी कम हो. दलित बस्ती के नजदीक हो. जहां लोग जाकर आसानी से भोजन कर सकें. विशेष निगरानी में सामूहिक किचन की व्यवस्था की जाए. ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन पूरे प्रदेश में दलित और गरीब परिवारों को मिल सके.
  3. दलित बस्तियों में सैनेटाइजेशन, डॉक्टरी जांच और सफाई की व्यवस्था कराने की बात दोहराई गई. ताकि वहां कोरोना महामारी को बढ़ने से रोका जा सके.
  4. सभी जिलों से यह शिकायत मिली कि राशन दुकान पर गरीब दलित परिवार के लोगों को खराब राशन दिया जा रहा है. 5 किलो से कम राशन दिया जा रहा है. कई जगों पर गुणवत्ता बहुत ही खराब है. इसके लिए भी ठोस कदम उठाने की जरूरत है.
  5. बहुत सारे लोगों का राशन कार्ड अभी तक नहीं मिल पाया है. जिसके कारण गरीब और दलित परिवार को सरकारी योजना के तहत उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है.
  6. बाहर से आए मजदूरों के लिए रोजगार की व्यवस्था कागजी है. लोगों को रोजगार मुहैया नहीं हो पा रहा है. ज्यादातर लोग दलित और गरीब परिवार के हैं. इसलिए उन्हें रोजगार की व्यवस्था सरकारी स्तर पर जल्द से जल्द की जाए. यह कमोबेश हर जिले की बात है.

'वर्चुअल मीटिंग के द्वारा आए हुए सभी सुझावों को गंभीरता से सुना. जल्द ही सभी बिंदुओं पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करूंगा. जल्द से जल्द सारी समस्याओं को दूर कराने का काम होगा.'-जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हम

यह भी पढ़ें- अगर आप पटना में रहते हैं तो अपने DM से जानिए लॉकडाउन 4 की पूरी शर्तें, क्या रहेगा खुला क्या बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details