बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मांझी ने ट्वीट कर कहाः पूर्व सांसद आनंद मोहन को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू करे सरकार - पूर्व सांसद आनंद मोहन

पूर्व सांसद आनंद मोहन को रविवार को फिर से जेल दिया गया. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि आनंद मोहन को रिहा करने की जो प्रक्रिया है वह बिहार सरकार को शुरू कर देनी चाहिए.

आनंद मोहन
आनंद मोहन

By

Published : Nov 20, 2022, 11:01 PM IST

पटना:पूर्व सांसद आनंद मोहन पैरोल पर जेल से बाहर आए थे. रविवार को वह फिर से जेल गए. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि आनंद मोहन को रिहा करने की जो प्रक्रिया है वह बिहार सरकार को शुरू कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस मामले में जेल गए थे सजा पूरी हो गई है और हम सरकार से मांग करेंगे कि रिहा करने की प्रक्रिया करे.

इसे भी पढ़ेंःजेल से बाहर आएंगे पूर्व सांसद आनंद मोहन, 15 दिनों की मिली है पैरोल

जीतन राम मांझी का ट्वीट.

सरकार प्रक्रिया शुरू करेः हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रधान महासचिव दानिश रिजवान ने बिहार सरकार से मांग की है कि हमारे नेता माझी जी ने ट्वीट किया है. हम चाहेंगे कि आनंद मोहन को जल्द से जल्द रिहा किया जाए. बड़े नेता हैं और कहीं ना कहीं जो सजा उनको होना चाहिए उस मामले में वह पूरी तरह से काट चुके हैं. बावजूद इसके उनका फिर से जेल जाना कहीं न कहीं दुखद है.

इसे भी पढ़ेंः आनंद मोहन पैरोल पर रिहा, जेल से बाहर आने के बाद पढ़ी गीता की पंक्तियां



जेल में रखना उचित नहींः दानिश रिजवान ने कहा कि पूर्व सांसद आनंद मोहन अच्छे स्वभाव के हैं. वह पैरोल पर जब जेल से बाहर आए थे तो हम लोगों ने मुलाकात भी की थी. हम लोगों को अब लग रहा है कि उन्हें जेल में रखना उचित नहीं है, इसीलिए हमारी पार्टी चाहती है कि मुख्यमंत्री उनकी रिहाई की प्रक्रिया को जितना जल्द हो सके शुरू करे. जिससे कि बिहार में एक ऐसे नेता भी हम लोगों के बीच में आएंगे जो सामाजिक कार्यों में सबसे ज्यादा रुचि रखते हैं. समाज के सभी तबके के लोगों को आगे बढ़ाने का काम भी करते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details