पटनाः पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि उनकी पार्टी का सिंबल बदलने से उन्हें फायदा होगा. शुरू से ही हमारे कार्यकर्ता लगातार कह रहे थे कि टेलीफोन छाप से वोटर दिग्भ्रमित हो जाता है. अब कड़ाही छाप मिला है और कहीं ना कहीं इससे हमलोगों को फायदा मिलेगा.
चिराग पासवान सीट शेयरिंग के मुद्दे पर NDA में कर रहे हैं प्रेशर पॉलिटिक्स -मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवाल पर भी जवाब दिए और उन्होंने कहा कि जिस तरह तेजस्वी यादव बेरोजगारी की बात कर रहे हैं. उन्हें भी जवाब देना चाहिए कि जब उनके माता-पिता सरकार में थे, तो बिहार में कितने कल कारखाने खोले गए और कितने लोगों को रोजगार दिया गया.
सिंबल बदलने से पार्टी को मिलेगा फायदा
वहीं, चिराग पासवान की ओर से लगातार बिहार सरकार पर तंज कसने के मामले पर मांझी ने कहा कि चुनाव है. कहीं ना कहीं सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि 2005 के बाद बिहार में जो विकास हुआ है, वो सामने दिख रहा है. उन्होंने कहा कि जंगलराज वाली स्थिति अब नहीं है. ये बात उनको समझना चाहिए.
मांझी ने तेजस्वी के सवालों के दिए जवाब
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवाल पर भी जवाब दिए और उन्होंने कहा कि जिस तरह तेजस्वी यादव बेरोजगारी की बात कर रहे हैं. उन्हें भी जवाब देना चाहिए कि जब उनके माता-पिता सरकार में थे, तो बिहार में कितने कल कारखाने खोले गए और कितने लोगों को रोजगार दिया गया. अगर वह अब इस सवाल को पूछते हैं तो कहीं न कहीं वह गलत है.