बिहार

bihar

ETV Bharat / state

24 घंटे में मांझी-नीतीश का दो बार मिलना सियासी उलटफेर के संकेत? - nitish kumar

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी को लेकर कहा था कि वो महागठबंधन के नहीं आरजेडी के नेता हैं. ऐसे बयान के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार की नजदीकियां मांझी से बढ़ने के जरूर कुछ और मायने हैं.

गले मिलते दिखे नीतीश और मांझी

By

Published : Jun 3, 2019, 9:39 PM IST

पटना: पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल का गठन हुआ और उसके बाद बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. दोनों ही घटनाओं के बाद प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ गई है. ऐसे में राजनीतिक उलटफेर के संकेत मिलने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में सीएम नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी दो बार मिल चुके हैं.

इफ्तार पार्टी के बहाने दोनों के बीच हुई मुलाकात से बिहार में सियासी उलटफेर के संकेत मिलने लगे हैं. इन दोनों नेताओं ने महज मुलाकात ही नहीं बल्कि एक-दूसरे से गले मिलते भी दिखाई दिए. जिसकी चर्चा जोरों पर है.

गले मिलते दिखे नीतीश और मांझी

गर्मजोशी से मिलते दिखे मांझी और नीतीश
वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के दावत-ए-इफ्तार में तो नहीं पहुंचे थे. लेकिन, जीतन राम मांझी के दावत-ए-इफ्तार में उन्होंने शिरकत की. इस दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात में गर्मजोशी दिखी. बहरहाल, 24 घंटे के अंदर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार के बीच हुई दो मुलाकातों पर नेता यह कह रहे हैं कि इस मुलाकात के कोई राजनीतिक मायने नहीं है.

इफ्तार में पहुंचे नीतीश और मांझी

'तेजस्वी नहीं हैं महागठबंधन के नेता'
ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि तेजस्वी महागठबंधन के नेता नहीं है. वह केवल राजद के नेता हैं. ऐसे बयान के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार की नजदीकियां मांझी से बढ़ने के जरूर
कुछ और मायने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details