पटना: सावन का महीना शुरू होने के साथ भोले बाबा के भक्त बाबा की पूजा अर्चना कर रहे हैं. वहीं भोजपुरी गायक भक्तों के लिए सावन गीत पेश कर रहे हैं. जिसमें लोकगीत काफी प्रचलन में है. लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव का नया गीत 'सखिया सावन बहुत सुहावन ना मनभावन अईले मोर' सोमवार को रिलीज हुआ और रिलीज होने के साथ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यह गाना मनीषा श्रीवास्तव के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में खुद लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने अपनी आवाज दी है और साथ ही साथ अदाकारी से लोगों का मन लुभा रही हैं.
Sawan Song Viral: 'सखियां सावन बहुत सोहावन ना मनभावन अइलें मोर'.. सावन के महीने में धूम मचा रहा है ये गाना - सॉन्ग सखियां सावन बहुत सोहावन ना मनभावन अइलें मोर
लोकगीत गायिका मनीषा श्रीवास्तव सावन में अपने नए गाने के साथ सभी दिल जीत रही हैं. मनीषा का सॉन्ग 'सखियां सावन बहुत सोहावन ना मनभावन अइलें मोर' रिलीज होने के साथ जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने को खास सावन को लेकर बनाया गया है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो...
सावन में कजरी गीत: मनीषा श्रीवास्तव का कहना है कि जब भी कोई कजरी पर आधारित कार्यक्रम हो या लोकगीत का विशेष कार्यक्रम हो तो मैं भी खाली बाबा द्वारा रचित इस सुंदर कजरी गीत को गाती हूं. कई वर्षों से मंच पर प्रस्तुत करती आ रही हूं. कई बार कुछ लोगों ने विचार दिया कि आपको इस कजरी गीत का डिजिटल प्रस्तुतीकरण भी करना चाहिए. मनीषा ने पिछले कई सालों से इस गाने को डिजिटल प्रस्तुत करने के लिए सोचा लेकिन कुछ कारण बस यह गाना रिलीज नहीं हो पाया. ऐसे में सोमवार 10 जुलाई को भोजपुरी रत्न भिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि पर इस गाने को रिलीज किया गया है.
"भिखारी ठाकुर भले ही आज हम लोगों के बीच में नहीं है लेकिन उनके द्वारा दिलाई गई पहचान कोई भूल नहीं सकता है इसलिए उनकी पुण्यतिथि पर उनकी रचित सुंदर कजरी गीत को हमने प्रस्तुत किया है."-मनीषा श्रीवास्तव, लोक गायिका
आगे लोकगीत करेंगी रिलीज:बता दें कि लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव मूल रूप से रोहतास की रहने वाली है और अपनी लोकगीत को लेकर जानी जाती हैं. मनीषा श्रीवास्तव द्वारा गाया हुआ कई लोकगीत काफी फेमस है. छठ महापर्व हो या कोई पर्व त्यौहार हो उस मौके पर मनीषा श्रीवास्तव पीछे नहीं रहती है. बल्कि अपने दर्शकों को और भोजपुरी के श्रोताओं के बीच अपना गीत पेश करती है. उन्होंने कहा कि सावन महीना तो शुरू है भोले बाबा के भक्तों के लिए और भी गाना बहुत जल्द रिलीज किया जाएगा.