बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपने चहेते EX IAS को सीएम नीतीश ने बनाया परामर्शी

कभी पटना के डीएम और सीएम के सचिव रह चुके मनीष वर्मा को एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अतिरिक्त सलाहकार बनाया गया है. मनीष वर्मा मुख्यमंत्री के चहेते अधिकारी रहे हैं. साल 2012 में आईएएस मनीष वर्मा ओडिशा छोड़ इंटर स्टेट डेपुटेशन पर बिहार आए थे. तब से लेकर अब तक उन्हें बिहार में कई बड़ी जिम्मेदारियां दी गईं.

मनीष वर्मा बने सीएम नीतीश के अतिरिक्त परामर्शी
मनीष वर्मा बने सीएम नीतीश के अतिरिक्त परामर्शी

By

Published : Feb 2, 2022, 2:42 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 4:54 PM IST

पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) के सचिव रह चुके मनीष वर्मा को सीएम का अतिरिक्त सलाहकार (Manish Verma Became Additional Advisor Of CM) नियुक्त किया गया है. मनीष वर्मा 2000 बैच के उड़ीसा कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं. मनीष वर्मा को बुधवार को ही कैबिनेट की बैठक में अतिरिक्त परामर्शी नियुक्त करने की स्वीकृति दी गई थी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है.

ये भी पढ़ेंःसीएम नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट को सराहा, सकारात्मक एवं स्वागत योग्य बताया

मनीष वर्मा मुख्यमंत्री के चहेते अधिकारी रहे हैं और अवकाश प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें अपना अतिरिक्त परामर्शी नियुक्त किया है. सीएम के अतिरिक्त सलाहकार की नियुक्ति के बाद इनके वेतन-भत्ता-सुविधा एवं सेवा शर्त का निर्धारण वित्त विभाग के परामर्श से मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग करेगा. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अधीन ही उनकी नियुक्ति की गई है.

ये भी पढ़ें: Budget: शाहनवाज हुसैन ने किया बजट का स्वागत, कहा-'बिहार में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को इससे होगा बहुत फायदा'

बता दें कि मनीष वर्मा साल 2000 में ओड़िसा कैडर के आईएएस बने थे. जो मूल रूप से बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं. मनीष वर्मा काफी तेजतर्रार अधिकारी रहे हैं. नौकरी के पांच साल इन्हें ओड़िसा के मलकानगिरी जिले में डीएम बनाया गया था. यहां मनीष तीन साल तक डीएम रहे और फिर 2009 में बालेश्वर का डीएम बने. साल 2012 में आईएएस मनीष वर्मा ने ओडिशा छोड़ दिया और वहां से इंटर स्टेट डेपुटेशन पर 5 साल के लिए बिहार आ गए थे. लेकिन बाद में मुख्यमंत्री के सचिव बनकर यहीं रह गए.

बिहार में भी इन्हें कई बड़ी जिम्मेदारियां दी गईं. बिहार में रहने के दौरान मनीष वर्मा कई अहम पदों पर रहें. पटना और पूर्णिया में डीएम रहने के अलावा इन्हें मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में भी तैनात किया गया था. साल 2017 से 2021 तक मनीष मुख्यमंत्री के सचिव रहे. वर्मा को योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया गया था. अब एक बार फिर उन्हें सीएम का सलाहकार नियुक्त किया गया. जिसकी चर्चा काफी दिनों से चल रही थी.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 2, 2022, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details