बिहार

bihar

By

Published : Mar 30, 2023, 7:11 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 10:17 PM IST

ETV Bharat / state

Manish Kashyap Case: मनीष कश्यप की मदुरई कोर्ट में पेशी, 3 अप्रैल तक के लिए तमिलनाडु पुलिस की हिरासत में

मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. कल पटना से उसे पुलिस चेन्नई ले गई. आज मनीष कश्यप की पेशी मदुरई कोर्ट में की (manish kashyap appeared in madurai court ) गई. इसके बाद उसे पुलिस हिरासत में तीन अप्रैल तक के लिए भेज दिया गया है. ऐसे में उस पर लगे आरोपों और धाराओं की बाबत इतना तो तय है कि अभी मनीष को राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

पटनाः तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो फैलाने के आरोप में बिहार के यू-ट्यूबर मनीष कश्यपको गुरुवार को मदुरई कोर्ट में पेश किया गया. उसे तीन अप्रैल तक के लिए तमिलनाडु पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है. बुधवार को पुलिस मनीष को पटना से ट्रांजिट रिमांड (Manish Kashyap on transit remand) पर लेकर गई थी. तमिलनाडु में मनीष कश्यप के नाम 13 एफआईआर दर्ज किये गए हैं. तमिलनाडु के कृष्णगिरी, त्रिपुर और बरगस में मनीष के खिलाफ मामले दर्ज किये गए हैं. इन्हीं मामलों के बाबत तमिलनाडु पुलिस मनीष को लेकर गई है.

ये भी पढ़ेंः Bihar News : ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु पहुंचा मनीष कश्यप, कोर्ट में पेशी के बाद आगे का फैसला

मनीष पर तमिलनाडु में 13 FIR:मनीष कश्यप के साथ इतना सबकुछ तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित हिंसा मामले में फर्जी वीडियो बनाकर जारी करने का आरोप लगने के बाद हो रहा है. उसके ऊपर तमिलनाडु में कुल 13 FIR दर्ज हैं बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में दर्ज मामलों को लेकर कई दिनों तक तमिलनाडु पुलिस मनीष को रिमांड पर लेने के लिए पटना में रुकी रही. बुधवार को उसे तमिलनाडु लाया गया और अब मदुरई कोर्ट में भी पेशी हो गई है. अब आगे कोर्ट के निर्देश के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी.

बिहार के नेताओं पर जताया था अविश्वासः चेन्नई ले जाने के दौरान बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर मनीष कश्यप ने बिहार के नेताओं, तमिलनाडु और बिहार पुलिस को लेकर काफी कुछ कहा था. उसने बिहारी नेताओं को बिहार की बर्बादी के लिए जिम्मेदार बताया था और कहा था कि उसे बिहार के नेताओं पर विश्वास नहीं है. वहीं तमिलनाडु पुलिस के बारे कहा था कि उनलोगों ने कोई बदतमीजी नहीं की. बिहार पुलिस पर उन्हें भरोसा है और कानून पर भी भरोसा है.

Last Updated : Mar 30, 2023, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details