पटनाः तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो फैलाने के आरोप में बिहार के यू-ट्यूबर मनीष कश्यपको गुरुवार को मदुरई कोर्ट में पेश किया गया. उसे तीन अप्रैल तक के लिए तमिलनाडु पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है. बुधवार को पुलिस मनीष को पटना से ट्रांजिट रिमांड (Manish Kashyap on transit remand) पर लेकर गई थी. तमिलनाडु में मनीष कश्यप के नाम 13 एफआईआर दर्ज किये गए हैं. तमिलनाडु के कृष्णगिरी, त्रिपुर और बरगस में मनीष के खिलाफ मामले दर्ज किये गए हैं. इन्हीं मामलों के बाबत तमिलनाडु पुलिस मनीष को लेकर गई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News : ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु पहुंचा मनीष कश्यप, कोर्ट में पेशी के बाद आगे का फैसला
मनीष पर तमिलनाडु में 13 FIR:मनीष कश्यप के साथ इतना सबकुछ तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित हिंसा मामले में फर्जी वीडियो बनाकर जारी करने का आरोप लगने के बाद हो रहा है. उसके ऊपर तमिलनाडु में कुल 13 FIR दर्ज हैं बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में दर्ज मामलों को लेकर कई दिनों तक तमिलनाडु पुलिस मनीष को रिमांड पर लेने के लिए पटना में रुकी रही. बुधवार को उसे तमिलनाडु लाया गया और अब मदुरई कोर्ट में भी पेशी हो गई है. अब आगे कोर्ट के निर्देश के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी.
बिहार के नेताओं पर जताया था अविश्वासः चेन्नई ले जाने के दौरान बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर मनीष कश्यप ने बिहार के नेताओं, तमिलनाडु और बिहार पुलिस को लेकर काफी कुछ कहा था. उसने बिहारी नेताओं को बिहार की बर्बादी के लिए जिम्मेदार बताया था और कहा था कि उसे बिहार के नेताओं पर विश्वास नहीं है. वहीं तमिलनाडु पुलिस के बारे कहा था कि उनलोगों ने कोई बदतमीजी नहीं की. बिहार पुलिस पर उन्हें भरोसा है और कानून पर भी भरोसा है.