पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्र और भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी, दिल्ली) से एमबीए मनीष बरीयार ने शुक्रवार को वौक्स नामक राजनीतिक दल की गठन की घोषणा की. इस दौरान मनीष बरीयार प्रदेश की सरकार को घेरा इस मौके पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, निष्क्रियता और बिहार को डुबाने वाले राजनीतिक दलों के खिलाफ आवाज उठाने का वक्त आ गया है.
बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे मनीष बरियार - patna updates news
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मनीष बरीयार ने एक वौक्स नामक राजनीतिक दल का गठन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 साल बनाम 15 साल बिहार की बदहाली से बिहार की जनता परेशान है.
लाखों बिहारी युवाओं के लिए हैं मार्गदर्शक
मनीष बरीयार कहा कि 15 साल बनाम 15 साल बिहार की बदहाली से बिहार की जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति दयनीय हो चुकी है. बरियार ने कहा कि उनका सपना बिहार में औद्योगिक क्रांति लाना और उसे विकसित और समृद्ध बनाना है. बता दें कि मनीष बरीयार लाखों बिहारी युवाओं के लिए एक मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत रहे हैं.
वौक्स बिहार के जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा
उन्होंने कहा की उनकी पार्टी वौक्स बिहार के जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा. एक तरफ़ पटना शहर की दुर्दशा और दुर्गति से आहत और दूसरी तरफ पटना को कम से कम लखनऊ और भुवनेश्वर जैसे शहरों की तरह बनाने की चाहत ने उन्हें बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में खड़े होने को बाध्य कर दिया है. मनीष आईआईटी रुड़की, बिट्स मेसरा, एनआईएफटी पटना, एनआईटी पटना और कई अंतरराष्ट्रीय ख्याति के विश्वविद्यालयों जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के प्रबंधन से संबंधित विषयों पर व्याख्यान दिया है.