बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युवाओं पर फोकस है महागठबंधन का मेनिफेस्टो, तेजस्वी बोले- 10 लाख नौकरी पर होगा पहला हस्ताक्षर

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वाम दलों ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साझा घोषणा पत्र जारी किया. महागठबंधन ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को 'प्रण हमारा, संकल्प बदलाव का' नाम से जारी किया.

By

Published : Oct 17, 2020, 11:59 AM IST

पटना
पटना

पटना:नवरात्र के पहले दिन महागठबंधन ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. अपने मेनिफेस्टो में तेजस्वी यादव ने युवाओं पर फोकस किया है. बेरोजगार नौजवानों के लिए उन्होंने खास प्लान तैयार किया है.

तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए कहा कि जिस दिन उनकी सरकार बनेगी और पहली कैबिनेट बैठेगी उसी दिन 10 लाख स्थाई नौकरी देने का काम करेंगे. उनके पहले हस्ताक्षर 10 लाख नौकरी देने के प्रस्ताव पर होंगे. साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य के युवाओं के सभी सरकारी बहाली परीक्षाओं के आवेदन में शुल्क नहीं लगेंगे. बल्कि परीक्षार्थियों को सेंटर तक आने जाने का किराया देने का भी काम उनकी आने वाली सरकार करेगी.

साझा घोषणा पत्र जारी करता महागठबंधन

महागठबंधन के मेनिफेस्टो की खास बातें:-

  • कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख स्थाई नौकरी की समयबद्ध बहाली शुरू करेंगे
  • राज्य के युवाओं को सभी सरकारी बहाली परीक्षाओँ के आवेदन शुल्क निशुल्क होंगे
  • राज्य के अंतर्गत गृह जिला से परीक्षा केंद्र तक की यात्रा मुफ्त होगी
  • देश के हर राज्य में कर्पूरी श्रम वीर सहायता केंद्र बनेंगे
  • इन श्रमवीर केंद्रों पर प्रवासी व परिवार को बिहार सरकार से मदद मिलेगी
  • मनरेगा के प्रति परिवार की जगह प्रति व्यक्ति काम का प्रावधान होगा
  • न्यूनत वेतन की गारंटी और कार्य दिवस 100 से बढ़ाकर 200 दिन करेंगे
  • मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार योजना भी बनाई जाएगी
  • संविदा प्रथा को समाप्त कर नियोजित शिक्षकों को स्थाई किया जाएगा
  • समान काम समान वेतन की नीती को अमल में लाया जाएगा
  • सभी विभागों के निजीकरण को समाप्त किया जाएगा
  • पूर्व की भांति पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे
  • जीविका दीदीयों को नियमित नौकरी और नियमित वेतन दिया जाएगा
  • प्रदेश में बंद पड़ी चीनी मिल, जूट मिल पुनर्जीवित प्राथमिकता होगी
  • प्रदेश के थानों और प्रखंड कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त करेंगे
  • किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाएगा
  • सस्ते दर पर लोन बिजली, पानी, खाद-बीज उपलब्ध होंगे
  • शिक्षा पर राज्य के बजट का 12% खर्च करेंगे
  • सभी प्रमंडल में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण होगा
  • नौकरशाही को राजनीतिक नियंत्रण से मुक्त करेंगे
    संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव

अलग से घोषणा पत्र जारी करेगी RJD
राष्ट्रीय जनता दल अब 21 अक्टूबर को अपना अलग से घोषणा पत्र भी जारी करेगी. पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों दलों के शीर्ष नेताओं ने एक साथ मीडिया के सामने अपनी साझा घोषणा पत्र को प्रदेश के मतदाताओं के सामने रखा.

महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला सीपीएम से अरुण कुमार मिश्रा सीपीआई से रामबाबू कुमार और सीपीआईएमएल से शशि यादव मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details