बिहार

bihar

Patna News: बापू सभागार में आम महोत्सव, किसानों ने सरकार से सहयोग की उम्मीद जतायी

By

Published : Jun 17, 2023, 3:34 PM IST

फलों के राजा आम का मौसम है. बिहार की मंडियों में आम ही आम दिख रहा है. इस बार फसल अच्छी हुई है, किसानों में इसे लेकर खुशी है. लेकिन, आम के व्यापार को आगे ले जाने के लिए इसकी उपज करने वाले किसानों को सरकार से बहुत उम्मीद है. पटना में आम महोत्सव सह प्रदर्शनी लगी है. इसमें बड़ी संख्या में किसान पहुंचे हैं. कृषि विभाग उनसे बात कर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास कर रहा है.

आम महोत्सव
आम महोत्सव

पटना में आम महोत्सव.

पटना: राजधानी पटना के बापू सभागार में आज शनिवार को कृषि विभाग द्वारा आम महोत्सव सह प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने इसका शुभारंभ किया. इस दौरान संजय अग्रवाल ने कहा कि आम उपजाने वाले किसान अपनी अपनी आम की किस्म लेकर यहां आए हैं. प्रदर्शनी में कई जिलों के किसान आए हैं. सभी से बात करके उनकी समस्याओं को समझा जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः नवसारी के किसान ने खेत में उगाए 21 किस्म के आम, पाकिस्तान और इजराइल के आम भी शामिल

"कृषि विभाग द्वारा आम महोत्सव सह प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. आम के लिए बाजार कैसा है और क्या करना चाहिए जिससे किसानों को विभाग की तरफ से मदद मिल सके इसपर विचार होगा. कृषि विभाग किसानों को सहायता करने का मन बनाया है. अगले साल से आम की उपज करने वाले किसानों को सरकारी सहायता मिलने लगेगी"- संजय अग्रवाल, सचिव, कृषि विभाग

आम महोत्सव

किसानों की माली हालत सुधरेगीः आम महोत्सव में भागलपुर से आए किसान मोहम्मद अफरोज ने कहा कि हम लोग वर्षों से आम का बगीचा रखे हैं. इस बार अच्छी उपज हुई है. सरकार अगर सहायता करे तो आम की और अच्छी खेती हमलोग कर पाएंगे. इसी उम्मीद से आए हैं. देखिए क्या होता है. हमलोगों को अगर सरकारी अनुदान मिल जाता तो आम के बगीचे को और अधिक बढ़ाया जा सकता है. इससे किसानों की माली हालत सुधरेगी.

किसानों का विभाग से उम्मीदः कुल मिलाकर देखें तो दो दिवसीय आम महोत्सव सह प्रदर्शनी का आयोजन हर साल कृषि विभाग उद्यान निदेशालय द्वारा किया जाता है. इस बार किसान जो विशेष कर आम की खेती करते हैं उन्हें सहायता पहुंचाने की बात कृषि विभाग द्वारा की गयी है. अब देखना है कि आम की उपज करनेवाले किसानों को किस तरह की सहायता कृषि विभाग करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details